Agency:News18 Himachal Pradesh
Last Updated:February 08, 2025, 11:31 IST
Himachal Pradesh Vidhan Jobs Scam: हिमाचल प्रदेश विधानसभा में भर्तियों पर धांधली के आरोप लगे हैं। वकील विनय शर्मा ने विजिलेंस को शिकायत भेजी है, जिसमें 44 पोस्टों पर धांधली और बैक डोर एंट्री का आरोप है.
![हिमाचल विधानसभा भर्ती में घोटाले का आरोप, विजिलेंस को भेजी शिकायत हिमाचल विधानसभा भर्ती में घोटाले का आरोप, विजिलेंस को भेजी शिकायत](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Himachal-Vidhasabha-Jobs-Scam-2025-02-efb5f07e188f89c620f1754b1af9de36.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
हिमाचल प्रदेश विधानसभा में भर्तियों में धांधली के आरोप लग रहे हैं.
शिमला. हिमाचल प्रदेश विधानसभा में हाल ही में क्लर्क, जेओएआईटी, माली सहित अन्य पदों पर हुई भर्तियों पर धांधली के आरोप लग रहे हैं. अब इस मामले में पूर्व डिप्टी एडवोकेट और हाईकोर्ट के वकील विनय शर्मा ने विजिलेंस को शिकायत भेजी है. वकील विनय शर्मा इस मामले में लगातार सरकार को घेर रहे हैं और सोशल मीडिया के जरिये सवाल पूछ रहे हैं और अब उन्होंने धांधली को लेकर डीजीपी विजिलेंसल को शिकायत भेजी है.
हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के चर्चित वकील विनय शर्मा ने अपनी शिकायत में लिखा कि प्रदेश विधानसभा में 44 पोस्टों पर भर्तियां हुई हैं और उसमें भारी धांधलीऔर बैक डोर एंट्री हुई हैं. विनय ने शिकायत में लिखा कि लगभग 35 लोग तीन विधानसभा क्षेत्रों से रखे गए हैं, जिनमें से एक मुख्यमंत्री साहब का पीए भी है. उधर, एक मुख्यमंत्री साहब की पत्नी के ड्राइवर का बेटा है. कुछ विधानसभा स्पीकर के रिश्तेदार हैं और बाकी उनकी विधानसभा में कुछ गांवों के हैं.
शिकायत में विनय ने लिखा कि माननीय स्पीकर साहब ने ऑन कैमरा कहा कि अगली भर्तियों बाकी विधानसभा के बच्चों को प्राथमिकता दी जाएगा, जिससे साबित होता है कि अब कुछ मैनेज किया जाता है. जिन बच्चों ने इस भर्ती परीक्षा में टॉप किया, उन्हें नौकरियां नहीं दी गई ओर अपने चेहतों मेरिट को नजरअंदाज करके नौकरियां बांट दी गई हैं. ऐसे में दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाए. विनय शर्मा ने अपनी यह शिकायत एडीजीपी विजिलेंस को ईमेल के जरिये भेजी है. न्यूज18 से फोन पर बातचीत में विनय शर्मा ने बताया कि अगर विजिलेंस ने इस मामले में केसज दर्ज नहीं किया तो वह 15 दिन के बाद हाईकोर्ट का रुख करेंगे. उन्होंने कहा कि इन भर्तियों में धांधली की गई है.
सीएम ने साधी चुप्पी, विधानसभा अध्यक्ष ने दिया जवाब
इस मामले में सीएम सुक्खू से शिमला में जब न्यूज18 ने सवाल किया तो उन्होंने कोई रिप्लाई नहीं किया. उधर, विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने इस मामले पर कहा कि सारी भर्तियां पारदर्शिता के साथ की गई हैं. कोई गड़बड़ नहीं की गई है. उधर, विपक्ष लगातार इस मामले पर सरकार को घेर रहा है. विधानसभा सचिवालय ने भी इस मामले पर प्रेस रिलीज जारी की है और विशेषाधिकार हनन की चेतावनी दी है.
Location :
Shimla,Shimla,Himachal Pradesh
First Published :
February 08, 2025, 11:26 IST