Last Updated:February 08, 2025, 11:33 IST
Arvind Kejwriwal: दिल्ली चुनाव के नतीजों की तस्वीर साफ होने से पहले बीजेपी के नेता ने बड़ा ऐलान किया है. बीजेपी नेता योगेंद्र चंदौलिया ने कहा कि सरकार बनते ही अरविंद केजरीवाल फिर से तिहाड़ जाएंगे.
![फिर तिहाड़ जाएंगे अरविंद केजरीवाल, BJP नेता का बड़ा ऐलान, बताया कौन बनेगा CM फिर तिहाड़ जाएंगे अरविंद केजरीवाल, BJP नेता का बड़ा ऐलान, बताया कौन बनेगा CM](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Bihar-2025-02-9705cd9e4cd1d84ddae62f7ee45e3ac1.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
अरविंद केजरीवाल को लेकर बीजेपी नेता का बड़ा बयान
Delhi Chunav Result 2025: 70 सीटों की दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों की तस्वीर साफ होती हुई नजर आ रही है. इस चुनावी नतीजे में भारतीय जनता पार्टी लगभग बहुमत के आकड़े को पार कर चुकी है. सरकार बनने को लेकर आशव्स्त भारतीय जनता पार्टी के नेता खुश नजर आ रहे हैं. इसी कड़ी में भाजपा के नेता योगेंद्र चंदौलिया ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, “मैं पीएम मोदी की अपील सुनने के लिए दिल्ली के लोगों को धन्यवाद देता हूं. केजरीवाल सभी मॉडलों में विफल हो गए हैं. यह तय है कि केजरीवाल तिहाड़ जाएंगे. वह सीएम बनना चाहते थे लेकिन वह अब विधायक भी नहीं बनने वाले हैं. पार्टी आलाकमान द्वारा चुना गया कोई भी पार्टी कार्यकर्ता दिल्ली का अगला सीएम होगा.”
First Published :
February 08, 2025, 11:33 IST