Agency:News18 Rajasthan
Last Updated:February 08, 2025, 11:31 IST
Jaipur News : सीएम भजनलाल शर्मा ने विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर हुई चर्चा पर जवाब देते हुए शुक्रवार को सदन में आक्रामक तेवर दिखाए. सीएम ने अपने संबोधन में विपक्षी पार्टी कांग्रेस पर शायराना अंदाज में तं...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- सीएम भजनलाल ने कांग्रेस पर शायराना तंज कसे।
- टीकाराम जूली और गोविंद सिंह डोटासरा सीएम के निशाने पर रहे।
- कांग्रेस नेताओं को महाकुंभ में डुबकी लगाकर प्रायश्चित करने की सलाह।
रोशन शर्मा.
जयपुर. राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र के पहले चरण के अंतिम सदन में शुक्रवार को किरोड़ीलाल मीणा के फोन टैपिंग के आरोपों को लेकर सदन में जमकर हंगामा हुआ. राज्यपाल के अभिभाषण पर हुई चर्चा के बाद इस पर जवाब देते हुए सीएम भजनलाल शर्मा ने विपक्ष को जमकर कोसा और खूब खरीखोटी सुनाई. इस दौरान सीएम भजनलाल शर्मा का शायराना अंदाज भी देखने को मिला. सीएम ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि ‘तुम्हारे पांव के नीचे कोई जमीन नहीं, कमाल ये तुम्हें फिर भी ये यकीन नहीं’.
किरोड़ीलाल फोन टैपिंग पर हुए हंगामे को लेकर भी सीएम भजनलाल शर्मा ने विपक्ष को जबर्दस्त तरीके निशाने पर लिया. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा मुख्य रूप से सीएम के निशाने पर रहे. सीएम ने दोनों को लेकर उनकी कई पुराने बातें याद दिलाई और तंज कसे. सीएम शर्मा ने डोटासरा पर तंज कसते हुए कहा कहां गए? बहुत गमछा घुमाया है. अरे ये तो बताओ मोरिया किस का बोला.
डोटासरा आपको क्या किसी को भी नहीं बोलने देंगे
सीएम भजनलाल ने नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के सदन में नहीं बोलने पर चुटकी लेते हुए कहा कि अरे नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली जी आप कहां डोटासरा जी के चक्कर में आ गए. ये तो आपको क्या किसी को भी नहीं बोलने देंगे. राज्यपाल के अभिभाषण पर सदन में हुई चर्चा के बाद कल मुख्यमंत्री से पहले नेता प्रतिपक्ष का संबोधन होना था. लेकिन वे पार्टी के साथ विरोध में शामिल रहे और अपना भाषण नहीं दिया.
कांग्रेस नेताओं को महाकुंभ में डुबकी लगाकर प्रायश्चित करना चाहिए
सीएम ने कांग्रेस के नेताओं को सलाह दी कि उन्हें महाकुंभ में डुबकी लगाकर प्रायश्चित करना चाहिए. कांग्रेस के नेताओं को अब नींद नहीं आयेगी. उन्हें भजन करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि कांगेस के नेताओं को ध्यान से नहीं सुनने की बीमारी हैं. कांग्रेस सरकार में भष्टाचार के सिवाय कुछ नहीं किया गया. कांग्रेस आपस में खेमों में बंटी हुई है. आज नेता प्रतिपक्ष की भी कुछ नहीं चल रही है.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
February 08, 2025, 11:31 IST