Last Updated:February 08, 2025, 08:25 IST
Sairaj Bahutule IPL 2025: 2008 के पहले सीजन की चैंपियन राजस्थान रॉयल्स ने अपने सपोर्ट स्टाफ को मजबूत बनाते हुए साईराज बहुतुले को टीम का स्पिन बॉलिंग कोच बनाया है।
![IPL के लिए छोड़ी BCCI की नौकरी, द्रविड़ का खास, रह चुका टीम इंडिया का कोच IPL के लिए छोड़ी BCCI की नौकरी, द्रविड़ का खास, रह चुका टीम इंडिया का कोच](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Heading-6-2025-02-ecd85b863b65b475dd5cb7f572c2bb4b.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
राजस्थान रॉयल्स ने साईराज बहुतुले को टीम का स्पिन बॉलिंग कोच बनाया है।
हाइलाइट्स
- साईराज बहुतुले की IPL 2025 में एंट्री
- राजस्थान रॉयल्स ने बनाया बॉलिंग कोच
- राहुल द्रविड़ के खास शागिर्द हैं बहुतुले
नई दिल्ली: आईपीएल की तैयारियां शुरू हो चुकी है। सारी फ्रैंचाइजी धीरे-धीरे अपने सपोर्ट स्टाफ को मजबूत करने में जुटी है। रोजाना किसी न किसी टीम पर अपडेट आता है। इसी कड़ी में राजस्थान रॉयल्स का भी नाम जुड़ चुका है। राहुल द्रविड़ के बाद फ्रैंचाइजी ने एक और भारतीय कोच से हाथ मिलाया है। यह दिग्गज कोई और नहीं बल्कि साईराज बहुतुले हैं।
राजस्थान रॉयल्स के साथ दूसरी पारी
भारत के पूर्व क्रिकेटर साईराज बहुतुले को राजस्थान रॉयल्स ने अपना स्पिन गेंदबाजी कोच बनाया है। 52 वर्षीय बहुतुले का ये राजस्थान रॉयल्स के साथ दूसरा कार्यकाल है। इससे पहले 2018 से 2021 तक वह टीम का हिस्सा रह चुके हैं। उन्होंने बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में अपने पद से इस्तीफा दे दिया है, जिसे अब ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ (उत्कृष्टता केंद्र) कहा जाता है।
राहुल द्रविड़ के खास शागिर्द
वह न्यूजीलैंड के गेंदबाजी कोच शेन बॉन्ड और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के साथ काम करेंगे। उन्होंने पहले द्रविड़ के साथ काम किया था जब वह भारतीय टीम के मुख्य कोच थे। बहुतुले ने ‘क्रिकबज’ को बताया, ‘चर्चा जारी है और मैं फ्रैंचाइजी के साथ अपनी भागीदारी को अंतिम रूप देने के करीब हूं। अभी भी कुछ चीजों पर काम किया जाना है, लेकिन मैं राजस्थान रॉयल्स के साथ फिर से जुड़ने के लिए उत्साहित हूं।’
630 विकेट और नौ शतक
साईराज बहुतुले अपने दौर के दिग्गज स्पिनर रहे हैं। बल्ले से भी उन्होंने कई बेहतरीन पारियां खेली है। मुंबई के इस दिग्गज को भले ही भारत के लिए दो टेस्ट और आठ वनडे खेलने का ही मौका मिला हो, लेकिन घरेलू क्रिकेट में उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है। 188 प्रथम श्रेणी मैच में उनके नाम 630 विकेट के साथ-साथ नौ शतक, 26 अर्धशतक भी हैं।
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 08, 2025, 08:24 IST