Last Updated:February 08, 2025, 11:35 IST
Delhi Chunav Result 2025: दिल्ली चुनाव में बिहार के सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू और केंद्रीय मंत्री और एनडीए के सहयोगी चिराग पासवान की पार्टी एलजेपी (रामविलास) भी लड़ रही है. लेकिन, दोनों पार्टी हार की तरफ...और पढ़ें
![दिल्ली चुनाव में नीतीश कुमार और चिराग पासवान की पार्टी ने BJP की डुबोई लुटिया? दिल्ली चुनाव में नीतीश कुमार और चिराग पासवान की पार्टी ने BJP की डुबोई लुटिया?](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/nitish-kumar-chirag-paswan-1-2025-02-93e878fc3c49d7d9f336e8de15fccb12.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
दिल्ली चुनाव में नीतीश कुमार की पार्टी और चिराग पासवान की पार्टी लगातार पिछड़ रही है.
हाइलाइट्स
- बीजेपी ने जेडीयू और एलजेपी को एक-एक सीट दी थी.
- जेडीयू और एलजेपी दोनों सीटों पर पिछड़ रही हैं.
- दिल्ली चुनाव में बीजेपी का प्रदर्शन शानदार रहा.
Delhi Chunav Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में बिहार के सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू भी बुराड़ी सीट पर चुनाव लड़ रही है. लेकिन, जेडीयू उम्मीदवार शैलेंद्र कुमार आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार संजीव झा से तकरीबन 4000 हजार वोट से पीछे चल रहे हैं. बीजेपी ने बिहार के अपने दोनों सहयोगी पार्टी जेडीयू और एलजेपी रामविलास को एक-एक सीट दी थी. लेकिन, चिराग पासवान की पार्टी एलजेपी (रामविलास) भी देवली (सुरक्षित) सीट से पिछड़ गई है. शुरुआत में देवली सुरक्षित सीट पर एनडीए प्रत्याशी दीपक तंवर ने बढ़त बनाई थी, लेकिन अब वह 19000 वोट से पिछड़ गए हैं.
दिल्ली में पूर्वांचली वोटरों की संख्या को देखते हुए जेडीयू और एलजेपी रामविलास को बीजेपी ने एक-एक सीट दिया था. लेकिन, जहां पूरे दिल्ली में बीजेपी का प्रदर्शन शानदार रह रहा है. वहीं, पूर्वांचली बहुल इन दोनों सीटों पर एनडीए प्रत्याशी पिछड़ गए हैं. दोनों सीट पर जेडीयू और एलजेपी नेताओं ने जोरदार चुनाव प्रचार किया था.
क्या जेडीयू और एलजेपी दिल्ली चुनाव में हार जाएगी?
मतगणना के शुरुआती रुझान में दोनों सीटों पर एनडीए प्रत्याशी आगे थे. लेकिन अब दोनों सीटों पर पिछड़ती नजर आ रही है. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या बिहार के आगामी चुनाव में दिल्ली चुनाव के नतीजे से कुछ फर्क पड़ेगा? जेडीयू और एलजेपी प्रत्याशी की अगर दिल्ली चुनाव में हार होती है तो क्या को बिहार के चुनाव पर इसका असर पड़ेगा?
क्या बीजेपी का फैसला सही नहीं था?
दिल्ली चुनाव के परिणाम एग्जिट पोल के नतीजे के अनुमान नजर आ रहे हैं. शुरुआत के दो घंटे में बीजेपी ने 40 से ज्यादा सीटों पर बढ़ बनाई हुई है. दिल्ली की आम आदमी पार्टी भी 30 के करीब सीटों पर बढ़त बना रखी है. लेकिन, दिल्ली में बहुमत के आंकड़े को आम आदमी पार्टी ने एक बार भी अभी तक छू नहीं सका. आप के कई दिगग्ज इस चुनाव में पिछड़ रहे हैं.
आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल शुरुआती रुझान में पिछड़ गए थे, लेकन अब उन्होंने मामूली बढ़त बना ली है. वहीं, दिल्ली की मौजूदा सीएम आतिशी मतगणना के शुरुआत से ही पिछड़ती आ रही हैं. वहीं, मनीष सिसोदिया भी शुरुआत में पिछड़ रहे थे लेकिन, अब उन्होंने मामूली बढ़त बना ली है.
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
February 08, 2025, 11:35 IST