Agency:News18 Madhya Pradesh
Last Updated:February 08, 2025, 11:35 IST
Mustard Crop Aphid Attack: सरसों की फसल हो या कोई भी फसल कीटाणु अगर लग जाए तो नुकसान होना तय है. ऐसे में किसानों को अक्सर अपने फसल को लेकर चिंता रहती है कि कैसे अपने खेती को कीटाणुओं से बचा सकें. ऐसे में सरसो क...और पढ़ें
सरसों
हाइलाइट्स
- सरसों की फसल को माहू से बचाने के उपाय जानें.
- कीटनाशक का छिड़काव शाम को 3 बजे के बाद करें.
- माहू के नियंत्रण के लिए इमिडाक्लोप्रिड का उपयोग करें.
अनुज गौतम, सागर: मकर संक्रांति का त्यौहार निकलते ही तापमान बढ़ने लगता है, इसके बाद लगातार मौसम में बदलाव देखने को मिलते हैं, जिसका सीधा असर रवि सीजन की फसलों पर होता है, सागर में इस समय सरसों की फसल पर माहू का प्रकोप देखने को मिल रहा है, यह रस चूसने वाले कीड़े होते हैं जो पत्तियां फूल फल और टहनियों से रस को चूस कर सुखा देते हैं. इसकी वजह से उत्पादन कम हो जाता है. इस समय कहीं-कहीं पर सरसों में फूल भी आ गए हैं इसलिए अगर रसायन का छिड़काव किया जाना है तो इसके लिए भी एहतियात बरतने की जरूरत होती है, क्योंकि फूल आने के बाद इसमें कीट मित्र को बचाना भी चुनौती होती है.
रस चूस कर पौधों को सूखा देते
सागर कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉक्टर आशीष त्रिपाठी बताते हैं कि 15 जनवरी के बाद जैसे ही तापमान में थोड़ी सी वृद्धि होती है, तो महू का प्रकोप दिखाई देने लगता है, यह एक प्रकार का रस चूसक कीट होता है, इसके छोटे-छोटे जो शिशु होते हैं जिनको हम निम्ट कहते हैं, वह पत्तियों पर फूलों में नई टहनियां में चिपक कर उनका रस चूसते हैं, रस चूसने की वजह से पौधा कमजोर हो जाता है, कई बार बीमारी भी जब अल्टरनेटिव के साथ मिल जाता है तो काफी नुकसान होता है,
सरसों को माहू से बचाने के उपाय
किसान भाई अपने खेत में जो किनारे के पौधे हैं, सबसे पहले उनमें चेक करें, अगर उनमें हरे रंग के छोटे-छोटे निम्त चिपके हुए हैं, तो तत्काल किनारे के पौधों में सर्वांगी कीटनाशी ईमिडा क्लोपिड 17. 8%, या ईमिडा क्लोपिड 30.5% थायमोक्जिम, एसिडामिसप्रीड का छिड़काव करें, इसकी 100 ग्राम मात्रा 200 लीटर पानी में घोलकर के सबसे पहले किनारे के पौधों में छिड़काव करें, और फिर पूरे खेत में छिड़काव करें, अगर मसूर के साथ लगी हुई है तो जरूर इसमें डालने की आवश्यकता है, क्योंकि यही कीट मसूर में भी नुकसान पहुंचता है, तो महू के नियंत्रण के लिए इन रसायन का उपयोग करेंगे, तो निश्चित रूप से किसान भाइयों को लाभ मिलेगा.
कीट मित्र को बचाने शाम को रसायन स्प्रे करें
एक बात का जरूर ध्यान रखें की कीटनाशी का प्रयोग हमेशा शाम के समय छिड़काव करें, क्योंकि कई जगह पर सरसों में फूल भी है, फूलों में हमारे कीट मित्र रहते हैं सुबह-सुबह छिड़काव करते हैं मित्र की नष्ट होते हैं तो शाम को छिड़काव करें 3:00 बजे के बाद जिस मित्र कीटों को नुकसान कम होगा,
Location :
Sagar,Madhya Pradesh
First Published :
February 08, 2025, 11:35 IST
माहू से सरसों की फसल को कैसे बचाएं? कीटनाशक छिड़काव के सही तरीके जानें