Agency:News18Hindi
Last Updated:February 08, 2025, 08:29 IST
दिल्ली चुनाव ताजा खबर: दिल्ली विधानसभा चुनाव के ताजा रूझान मिलने शुरू हो गए हैं. दक्षिण दिल्ली से कांग्रेस आगे है. उधर भारतीय जनता पार्टी (BJP Seats In Delhi Election) के परवेश वर्मा (Parvesh Verma), आम आदमी पा...और पढ़ें
![अरविंद केजरीवाल - परवेश वर्मा अकेले काफी या कांग्रेस के पास होगी सत्ता की चाबी अरविंद केजरीवाल - परवेश वर्मा अकेले काफी या कांग्रेस के पास होगी सत्ता की चाबी](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/nextdelhi_cm-2025-02-42e1c22bbeeca2f74b40b00f7acc4558.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम
हाइलाइट्स
- दिल्ली चुनाव में शुरुआती रूझान मिलने शुरू हुए
- अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से पीछे चल रहे
- कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने गठबंधन की संभावना जताई
Delhi Election Latest Update : दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम के संकेत मिलने शुरू हो गए हैं. तीन सीटों पर भारतीय जनता पार्टी आगे है. अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा सीट से पीछे चल रहे हैं. उधर कांग्रेस के नेता संदीप दीक्षित ने दिल्ली इलेक्शन रिजल्ट आने से पहले ही शिगूफा छोड़ा है. उनका कहना है कि आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल के साथ सरकार बनाने की नौबत आती है तो इसका फैसला पार्टी हाई कमान लेगी.
दिल्ली का दंगल ये तय करेगा कि 27 साल बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) देश की राजधानी पर काबिज होती है या नहीं. मोदी लहर के बावजूद भाजपा दिल्ली में लगातार हार का मुंह देखती आई है. हालांकि लोकसभा चुनाव में क्लीन स्विप करना और विधानसभा में हार जाना पार्टी को सालता रहा है. इसलिए दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में पार्टी ने एड़ी चोटी का जोर लगाया है. खुद पीएम नरेंद्र मोदी ने प्रचार की कमान संभाली. उधर फायर ब्रांड नेता परवेश वर्मा ने अरविंद केजरीवाल के शीशमहल और मैली यमुना को बड़ा मुद्दा बनाकर रख दिया.
दिल्ली चुनाव परिणाम फ्री बीज या मुफ्तखोरी को बढ़ावा देने वाली पॉलिटिक्स पर भी एक तरह का जनादेश होगा. आप सरकार ने 300 यूनिट फ्री बिजली और पानी देने के वादे के साथ बहुमत हासिल किया था. इसी बिना पर केजरीवाल ने पंजाब भी फतह कर लिया और धीरे-धीरे देश भर में ये ट्रेंड बन गया.
हम आपको शुरुआती रूझान-नतीजों के अलावा राजनीतिक गलियारे में चल रही हर हलचल और नेताओं के रिएक्शन को पहुंचाते रहेंगे. वोटों की गिनती शुरू होने से पहले सौरभ भारद्वाज ने दावा कर दिया कि आप बहुमत हासिल करेगी. वहीं परवेश वर्मा और विजेंद्र गुप्ता ने बीजेपी की जीत का दावा किया. दिल्ली हारने का मतलब है आप के लिए वजूद बचाने की चुनौती. अन्ना आंदोलन से उभरे केजरीवाल ने दिल्ली जीत कर वैकल्पिक राजनीति की शुरुआत की थी लेकिन पिछले 10 वर्षों में पार्टी के कई नेता भ्रष्टाचार में फंसते चले गए.
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
February 08, 2025, 08:29 IST