Last Updated:February 08, 2025, 08:31 IST
इंस्टाग्राम अकाउंट @samir_abu_jad पर दिसंबर में एक चौंकाने वाला वीडियो पोस्ट किया गया है जो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक व्यक्ति जमीन की खुदाई करता नजर आ रहा है. वीडियो के बारे में ज्यादा जानकारी द...और पढ़ें
![जमीन की खुदाई में मिला रहस्यमयी पत्थर, ऊपर बना था हाथ का निशान! जमीन की खुदाई में मिला रहस्यमयी पत्थर, ऊपर बना था हाथ का निशान!](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/man-found-gold-coins-2025-02-762b13b95cd51ca5e24013b60258b615.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
शख्स को जमीन की खुदाई में मिले सोने के सिक्के! (फोटो: Instagram/@samir_abu_jad)
हाइलाइट्स
- इंस्टाग्राम पर वायरल वीडियो में जमीन से खजाना मिला
- पत्थर पर अजीब हाथ का निशान, अंदर सोने के सिक्के मिले
- वीडियो की सच्चाई की पुष्टि नहीं की गई है
आपने सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियोज देखे होंगे जिसमें जमीन की खुदाई करते वक्त लोगों को कुछ कीमती मिल जाता है. ये वीडियो कितना सही होता है, ये तो हम नहीं जानते, पर हैरान करने वाला जरूर होता है. हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो वायरल (Gold coins discovered from underground) हो रहा है, जिसमें जमीन की खुदाई करते वक्त एक रहस्यमयी पत्थर मिला है. उस पत्थर के ऊपर एक अजीबोगरीब हाथ का निशान है जो इंसानी हाथ नहीं लग रहा है. शख्स ने जैसे ही उस पत्थर को हटाया, अंदर का नजारा देखकर उसके होश उड़ गए.
इंस्टाग्राम अकाउंट @samir_abu_jad पर दिसंबर में एक चौंकाने वाला वीडियो पोस्ट किया गया है जो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक व्यक्ति जमीन की खुदाई करता नजर आ रहा है. वीडियो के बारे में ज्यादा जानकारी देने से पहले आपको बता दें कि ये एक वायरल वीडियो है, इस वजह से न्यूज18 हिन्दी इस वीडियो के सही होने की पुष्टि नहीं करता है. ऐसे वीडियोज नकली भी हो सकते हैं, जो सिर्फ लाइक्स और ज्यादा व्यूज पाने के लिए बनाए जाते हैं.
मटके से मिले सोने के सिक्के
वीडियो की सच्चाई जो भी हो, पर देखने में ये काफी हैरान करने वाला नजारा है. एक शख्स जमीन की खुदाई करता है, तभी उसे एक चपटा पत्थर मिलता है जो एक किस्म का ढक्कन है. पत्थर के ऊपर हाथ का निशान दिख रहा है, पर वो इंसानी हाथ जैसा नहीं है, बल्कि काफी मोटा है. शख्स जैसे ही पत्थर हटाता है, अंदर से उसे खजाना मिलता है. ये खजाना 4-5 मटकों में रखा है. उन मटकों में सोने के गहने, सिक्के आदि नजर आ रहे हैं.
वीडियो हो रहा है वायरल
इस वीडियो को 43 लाख व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि ये नए तरह के सोने के सिक्के हैं, पुराने नहीं हैं. एक ने कहा कि ये बेवकूफ बना रहा है, क्योंकि सिक्के काफी नए लग रहे हैं.
First Published :
February 08, 2025, 08:31 IST
जमीन की खुदाई में मिला रहस्यमयी पत्थर, ऊपर बना था हाथ का निशान!