Last Updated:February 08, 2025, 05:48 IST
Delhi Chunav Result: 2025 के चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने इस सीट से भाजपा से आए ब्रह्म सिंह तंवर को टिकट दिया है. वहीं भाजपा ने आप से इस्तीफा देक भाजपा में आए करतार सिंह तंवर को मैदान में उतारा है. वहीं कांग्...और पढ़ें
Chhatarpur Chunav 2025: दिल्ली के 70 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव के नतीजे आज सामने आएंगे, जिसके लिए सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी. छतरपुर विधानसभा सीट पर मुकाबला भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच है. करतार सिंह तंवर ने 2020 में आम आदमी पार्टी के टिकट पर जीत हासिल की थी. लेकिन 2024 में उन्होंने आम आदमी पार्टी से इस्तीफा देकर भाजपा का दामन थाम लिया था. 2025 के चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने इस सीट से भाजपा से आए ब्रह्म सिंह तंवर को टिकट दिया है. वहीं भाजपा ने आप से इस्तीफा देक भाजपा में आए करतार सिंह तंवर को मैदान में उतारा है. वहीं कांग्रेस ने राजिंदर तंवर पर विश्वास जताया है.
2020 के विधानसभा चुनाव के नतीजों की बात करें तो छतरपुर से आप के उम्मीदवार करतार सिंह तंवर को जीत मिली थी. आप नेता ने भाजपा के आजाद सिंह को 3720 वोट से पटखनी दी थी. आप को कुल 69411 वोट मिले थे. वहीं भाजपा को 65691 वोट मिले थे. 2015 के चुनाव नतीजों की बात करें तो तब भी आम आदमी पार्टी का ही कब्जा रहा. आप के करतार सिंह तंवर को 67645 वोट मिले थे. वहीं भाजपा उम्मीदवार ब्रह्म सिंह तंवर को 45405 वोट मिले थे. करतार सिंह तंवर ने भाजपा के ब्रह्म सिंह तंवर को 22240 वोट से हरा दिया था.
First Published :
February 08, 2025, 05:48 IST