Last Updated:February 08, 2025, 05:49 IST
Moti Nagar Chunav 2025: मोती नगर सीट पर पिछले दो चुनावों यानी 2015 और 2020 में आम आदमी पार्टी का दबदबा रहा है. 'आप' के उम्मीदवार शिव चरण गोयल ने दोनों चुनावों में जीत दर्ज की थी. इससे पहले, 2008 और 2013 में भाज...और पढ़ें
![मोती में क्या AAP के शिव चरण मारेंगे हैट्रिक? मोती में क्या AAP के शिव चरण मारेंगे हैट्रिक?](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/25_Moti-Nagar_PSD_01-2025-02-a1fc2a90cc2aeea4beb4d0652fff1ba2.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
मोती नगर विधानसभा में त्रिकोणीय मुकाबला.
हाइलाइट्स
- मोती नगर सीट पर AAP और BJP में कड़ा मुकाबला.
- शिव चरण गोयल और सुभाष सचदेवा आमने-सामने.
- 2025 चुनाव में मोती नगर सीट पर वोटों की गिनती जल्द शुरू होगी.
नई दिल्ली.भाजपा इस बार पुरानी पकड़ को फिर से मजबूत करना चाहती है और मोती नगर सीट पर दोबारा जीत हासिल करने के लिए पूरी ताकत झोंक रही है. पार्टी ने एक बार फिर सुभाष सचदेवा को मैदान में उतारा है, जबकि आम आदमी पार्टी ने भी भरोसा जताते हुए शिव चरण गोयल को टिकट दिया है.
दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों में से मोती नगर एक महत्वपूर्ण विधानसभा सीट है. मोती नगर सीट पर साल 2015 से आम आदमी पार्टी (आप) का कब्जा है. हालांकि इस बार यहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) भी जीत दर्ज करने की पूरी कोशिश कर रही है. यहां कुछ ही देर में वोटों की गिनती शुरू होने वाली है, जिससे साफ हो जाएगा कि यहां AAP और बीजेपी में कौन बाजी मारता है.
मोती नगर का सियासी समीकरण
मोती नगर सीट पर पिछले दो चुनावों (2015 और 2020) में आम आदमी पार्टी का दबदबा रहा है. ‘आप’ के उम्मीदवार शिव चरण गोयल ने दोनों चुनावों में जीत दर्ज की थी. इससे पहले, 2008 और 2013 में यह सीट भाजपा के खाते में गई थी, जब सुभाष सचदेवा ने जीत दर्ज की थी.
भाजपा इस बार पुरानी पकड़ को फिर से मजबूत करना चाहती है और मोती नगर सीट पर दोबारा जीत हासिल करने के लिए पूरी ताकत झोंक रही है. पार्टी ने एक बार फिर सुभाष सचदेवा को मैदान में उतारा है, जबकि आम आदमी पार्टी ने भी भरोसा जताते हुए शिव चरण गोयल को टिकट दिया है.दिल्ली
पिछले चुनावों में किसे कितने वोट मिले?
2020 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में शिव चरण गोयल ने जीत दर्ज की थी. भाजपा के सुभाष सचदेवा को 46,550 वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस के रमेश पोपली को सिर्फ 3,152 वोट मिले थे.
2015 में भी शिव चरण गोयल ने भाजपा के सुभाष सचदेवा को हराया था. उस चुनाव में ‘आप’ को 60,223 वोट, भाजपा को 45,002 वोट, और कांग्रेस को 6,111 वोट मिले थे.
मोती नगर विधानसभा क्षेत्र की खासियत
दिल्ली के 70 विधानसभा क्षेत्रों में से एक मोती नगर पश्चिमी दिल्ली जिले में स्थित है और यह नई दिल्ली लोकसभा सीट का हिस्सा है. इस क्षेत्र की पहचान इसके व्यस्त बाजारों और वाणिज्यिक गतिविधियों से भी होती है.
यहां कुल 1,76,859 मतदाता हैं, जिनमें
पुरुष मतदाता: 99,278
महिला मतदाता: 77,576
थर्ड जेंडर मतदाता: 5
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए मतदान 5 फरवरी को एक ही चरण में होगा. चुनाव आयोग के मुताबिक, कुल 1.55 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें 83,49,645 पुरुष, 71,73,952 महिलाएं और 1,261 थर्ड जेंडर वोटर शामिल हैं.
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या आम आदमी पार्टी मोती नगर सीट पर अपनी जीत की हैट्रिक बनाए रख पाएगी या भाजपा इस सीट पर वापसी करेगी.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
February 08, 2025, 05:49 IST