लोकप्रिय टेलीविजन एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इन दिनों 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' में दिखाई दे रही हैं, जिसका प्रीमियर एक हफ्ते पहले हुआ था। हालांकि, अब वह अपनी हेल्थ को लेकर खूब चर्चा में हैं। उनके बाएं हाथ में चोट लग गई है, जिसकी वजह से एक्ट्रेस कई दिनों से बहुत परेशान हो रही है। इसी बीच दीपिका के पति शोएब इब्राहिम ने उनकी हालत के बारे में खुलासा कर दिया है। उन्होंने अपने यूट्यूब ब्लॉग पर 27 मिनट का वीडियो शेयर कर यह भी बताया कि उन्हें चोट कैसे लगी है। इसके पहले दीपिका कक्कड़ पर उनकी स्टाफ को सैलरी न देने का गंभीर आरोप भी लगाया था।
दीपिका कक्कड़ की हेल्थ अपडेट
शोएब इब्राहिम ने दीपिका कक्कड़ का हेल्थ अपडेट शेयर करते हुए बताया है कि ज्यादा 'फिजिकल एक्टिविटी' करने के कारण उन्हें मांसपेशियों में दर्द होता है। एक्टरन कहा, 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ अच्छा चल रहा है ये खुशी की बात है, लेकिन एक दुखद बात यह भी है कि दीपिका को गिरने से चोट लगी थी बहुत पहले जिसके कारण उसे अचान से कभी भी मसल्स पेन होने लगता है और इस वजह से डॉक्टर ने इसे रेस्ट करने को कहा है। वैसे शूट कर सकती है। दीपिका को आर्म स्लिंग से थोड़ी राहत भी मिल रही है।' वीडियो में, शोएब ने खुलासा किया कि दर्द के कारण दीपिका घर रोते हुए आई, जिसके बाद वे फिर से डॉक्टर के पास गए। दीपिका कक्कड़ ने कहा, 'जब मैं सांस लेती हूं, तो दर्द बहुत ज्यादा होता है, मेरे लिए यह सब बहुत मुश्किल होता जा रहा है और यही कारण है कि उस दिन मेरी हालत बहुत खराब थी।' दीपिका की सेहत के बारे में जानकारी देते हुए शोएब ने बताया, 'हमने एमआरआई और सीटी स्कैन कराया और डॉक्टर ने बताया कि दीपिका को पहले कोई चोट लगी होगी या फिर ज्यादा फिजिकल एक्टिविटी की वजह से हो सकता है। डॉक्टर ने उसे अपना हाथ हिलाने के लिए मना किया है।'
वीडियो देखें:
एक्ट्रेस का सांस लेना हुआ मुश्किल
दीपिका ने बताया कि उन्हें बहुत पहले चोट लगी थी। उन्होंने कहा, 'मैं शूटिंग कर सकती हूं, लेकिन जब मैं काम नहीं कर रही होती हूं तो मुझे यह स्लिंग पहनने की सलाह दी गई है।' हालांकि, जब दर्द बढ़ जाता है तो उनके लिए सांस लेना भी मुश्किल हो जाता है। शोएब ने कहा, 'दीपिका को नजर भी लग सकती है। पिछले हफ्ते, सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में उन्होंने अपना पहला इम्युनिटी पिन जीता था।'
सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के कंटेस्टेंट्स
बता दें कि सेलिब्रिटी मास्टरशेफ को रणवीर बरार, फराह खान और विकास खन्ना जज कर रहे हैं। शो में तेजस्वी प्रकाश, अर्चना गौतम, उषा नाडकर्णी, निक्की तंबोली, अभिजीत सावंत, राजीव अदतिया, कबिता सिंह, फैसल शेख, चंदन प्रभाकर और गौरव खन्ना हैं।