Agency:News18 Haryana
Last Updated:February 08, 2025, 08:32 IST
Hisar Crime Files: हरियाणा के हिसार के नारनौंद में प्रेमी जोड़े का शव मिला, जो शादी करना चाहते थे पर परिवार नाराज था. शवों के पास जहरीली दवा मिली. पुलिस जांच कर रही है.
![वेलेंटाइन वीक की शुरुआत में प्यार का अंत, जीजा-साली ने दी जान वेलेंटाइन वीक की शुरुआत में प्यार का अंत, जीजा-साली ने दी जान](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Hisar-Crime-News-2025-02-e507f3d67be774dcf792ba548ed8d41d.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
हरियाणा के हिसार में युवक और युवती की लाश खेतों में मिली है.
हाइलाइट्स
- हिसार में प्रेमी जोड़े का शव मिला, परिवार नाराज था.
- शवों के पास जहरीली दवा की शीशी मिली.
- पुलिस मामले की जांच कर रही है.
हिसार. प्यार के महीने फरवरी और वेलेंटाइन वीक के बीच हरियाणा के हिसार जिले के नारनौंद में शुक्रवार को एक खेत में प्रेमी जोड़े का शव मिला. बताया जा रहा है कि दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन परिवार वाले नाराज थे. शवों के पास एक बैग मिला, जिसमें उनके डॉक्यूमेंट और जहरीली दवा की शीशी थी. दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए हांसी के नागरिक अस्पताल भेजा गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार, हिसार के नारनौंद क्षेत्र के गांव मोठ के पास प्रदीप कुमार का खेत है. शुक्रवार को प्रदीप का भाई खेत में गया तो वहां एक महिला और एक युवती का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला. उसने शोर मचाया तो आसपास के लोग इकट्ठा हो गए. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. बाद में उनकी पहचान जींद के सफीदों निवासी प्रवेश और जींद की रहने वाली रीना के रूप में हुई. दोनों आपस में जीजा साली बताए जा रहे हैं.
नारनौंद के थाना प्रभारी चंद्रभान ने बताया कि सीन ऑफ क्राइम टीम को मौके पर बुलाया गया था और जांच की जा रही है. उधर, घटना के बाद काफी संख्या में लोग मौके पर एकत्र हो गए थे.
घटना के बाद काफी संख्या में लोग मौके पर एकत्र हो गए थे.
गौरतलब है कि रीना जींद के कॉलेज से MA पढ़ाई कर चुकी है. उसकी माता की मौत पंद्रह साल पहले हो चुकी है. बताया जा रहा है कि दोनों आपस में विवाह करना चाहते थे, लेकिन परिवार के लोग नाराज थे. बताया जा रहा है कि युवक युवती की मौसेरी बहन का देवर था और दोनों अविवाहित थे. युवक दिहाड़ी का काम करता था और चार माह पहले ही हत्या के केस में जमानत पर बाहर आया था.
Location :
Hisar,Hisar,Haryana
First Published :
February 08, 2025, 08:32 IST