Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 08, 2025, 08:36 IST
क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय प्रयागराज की ओर से प्रयागराज के 805 युवाओं को नौकरी दी जाएगी, जिसमें न्यूनतम योग्यता हाई स्कूल से लेकर इंटरमीडिएट आईटीआई, बीटेक, एमटेक, एमबीए आदि डिग्री धारी को नौकरी पाने का मौका मि...और पढ़ें
![प्रयागराज में लगने वाला है रोजगार मेला, यहां मल्टीनेशनल कंपनियां देंगी जॉब प्रयागराज में लगने वाला है रोजगार मेला, यहां मल्टीनेशनल कंपनियां देंगी जॉब](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/HYP_4963828_cropped_08022025_072712_hyp_4960715_cropped_060220_1.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
रोजगार मेला प्रयागराज
हाइलाइट्स
- प्रयागराज में 10 फरवरी को रोजगार मेला आयोजित होगा.
- 805 युवाओं को नौकरी का मौका मिलेगा.
- हाई स्कूल से एमबीए तक के लिए नौकरियां उपलब्ध.
प्रयागराज: एक और जहां प्रयागराज में इन दिनों दुनिया का सबसे बड़ा आध्यात्मिक मेला महाकुंभ लगा हुआ है. वहीं दूसरी तरफ प्रयागराज के युवाओं को रोजगार पाने का सुनहरा मौका मिला हुआ है. आपको बता दें कि क्षेत्रीय सेवा योजन कार्यालय प्रयागराज परिसर की ओर से 10 फरवरी को सुबह 10:00 बजे कार्यालय के परिसर में ही रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा. खास बात यह है कि इस मेले में नेशनल मल्टी नेशनल कंपनियां प्रतिभाग कर रही है.
इतनी चाहिए न्यूनतम योग्यता
विशाल रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की जोमैटो, डिजर्व कैरियर केयर प्रा0लि0, जी4एस सिक्योर साल्यूशन इण्डिया प्रा0लि0, डिलोन कन्सलटेंट प्रा0लि0 एवं किल्टन जियो इंजीनियरिंग प्रा0लि0 आदि कम्पनियों द्वारा लगभग 805 विभिन्न रिक्त पदों पर चयन की कार्यवाही की जायेगी. आपको बता दें कि रोजगार मेलों में हाईस्कूल, इण्टर, स्नातक, आईटीआई, डिप्लोमा,बीटेक उत्तीर्ण वालों के लिए रोजगार पाने का सुनहरा मौका है.
कैसे करें आवेदन
वहीं इसके लिए आयु सीमा 18 से 45 वर्ष के अभ्यर्थी रोजगार संगम पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in पर अपना पंजीयन करके अपने समस्त अंक-पत्र एवं जाति प्रमाण-पत्र की छायाप्रति के साथ हिस्सा ले सकते हैं.
सहायक निदेशक क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय प्रयागराज ने बताया कि अभ्यर्थी रिक्तियों से सम्बन्धित विस्तृत विवरण रोजगार संगम पोर्टल पर प्राप्त कर सकते हैं. इस मेले में प्रतिभाग हेतु यात्रा भात्ता देय होगा.
Location :
Allahabad,Allahabad,Uttar Pradesh
First Published :
February 08, 2025, 08:33 IST