Agency:News18 Madhya Pradesh
Last Updated:February 08, 2025, 11:02 IST
Rajgarh Rape Victim Dies: मध्य प्रदेश के राजगढ़ में 11 साल की मुकबधीर बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ था. अब मासूम की मौत हो गई. फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. इतना ही नहीं कांग्रेस ने भी बड़े आंदोलन की चेतावनी...और पढ़ें
![राजगढ़ में बच्ची से दरिंदगी, 7 दिन तक लड़ी जिंदगी की जंग, अब टूटी सांसें राजगढ़ में बच्ची से दरिंदगी, 7 दिन तक लड़ी जिंदगी की जंग, अब टूटी सांसें](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/rajgarh-rape-2025-02-171a0c9f6a69f6b25e71e04ef69f87f2.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
MP News: राजगढ़ पुलिस कर रही आरोपी की तलाश.
हाइलाइट्स
- राजगढ़ में मुकबधीर बच्ची से हुआ दुष्कर्म
- भोपाल में मासूम की हुई मौत
- आरोपी फरार, कांग्रेस ने दी आंदोलन की चेतावनी
राहुल विजयवर्गीय
राजगढ़. आज चाहे जमाना चांद पर पहुंच जाए, हम कितनी भी तकनीकी सफलता हासिल कर लें, लेकिन बेटियों के लिए सोच जस की तस है. अब दरिंदे बेजुबान मुकबधीर बच्चियों को भी नहीं छोड़ रहे है. ताजा मामला मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ इलाके से सामने आया है. यहां 7 दिन पहले वहशीवन का शिकार हुई मुकबधीर बच्ची ने आखिरकार भोपाल के कमला नेहरु अस्पताल में दम तोड़ दिया. बच्ची ने अब इस दुनिया को अलविदा कह दिया है.
दरअसल 11 साल की नाबालिग दिव्यांग बच्ची अपनी झोपडी में सो रही थी. अचानक वो रात के वक्त लापता हो गई. परिजनों ने ढूंढा तो अगले दिन विश्राम ग्रह के पीछे जंगल में वो मिली थी. फौरन परिवार वाले उसे घर लेकर आए. बच्ची बोल नहीं पाने के कारण कुछ भी बता नहीं पाई.
बच्ची की गई जान
वारदात के अगले दिन किसी ने इसकी सूचना थाने में दी थी. इसके बाद पुलिस ने बच्ची को सिविल मेहताब अस्पताल नरसिंहगढ़ इलाज के लिए भिजवाया. यहां डॉक्टरों ने बच्ची के साथ दुष्कर्म की पुष्ठी की. बच्ची के प्राइवेट पार्ट में ज्यादा घाव थे. इसके कारण उसे भोपाल रेफर किया गया था. यहां 2 बार उसके ऑपरेशन हुआ और बच्ची को वेंटीलेटर पर रखा गया था. मल्टी ऑर्गन फेल होने के बाद आखिरकार बच्ची ने शुक्रवार को दम तोड़ दिया.
आरोपी फरार
नाबालिग बच्ची से हुए दुराचार के बाद आमजनों में खासा आक्रोश है. जिले के एसपी आदित्य मिश्रा लगातार मोर्चा संभाले हुए है. रातों को वे जंगल तो कभी बच्ची के घर तो कभी भोपाल आ जा रहे है. उन्होंने बताया कि मुझे नींद नहीं आ आएगी, जब तक मासूम के आरोपी को पकड़ नहीं लूंगा. कई लोगों के ब्लड सैंपल पुलिस ने लिया है. लगातार सर्चिंग कर आरोपी को पकड़ने तफतीश की जा रही है. वहीं आईजी भी इलाके का दौरा कर चुके हैं.
कांग्रेस ने दी आंदोलन की चेतावनी
नाबालिग से हुए दुराचार के बाद महिला जिला कांग्रेस अध्यक्ष रचना भार्गव ने बताया कि अगर 2 दिन के अंदर पुलिस आरोपियों को नहीं पड़ती है तो महिला कांग्रेस उग्र प्रदर्शन करेगी. लगातार प्रदेश में रेप की घटनाएं हो रही हैं. कानून व्यवस्था की पोल खुल रही है.
Location :
Rajgarh,Rajgarh,Madhya Pradesh
First Published :
February 08, 2025, 11:02 IST
राजगढ़ में बच्ची से दरिंदगी, 7 दिन तक लड़ी जिंदगी की जंग, अब टूटी सांसें