Agency:News18 Rajasthan
Last Updated:February 08, 2025, 13:19 IST
जोधपुर की इस जगह के प्राचीन नजारों को काफी दूर-दूर से लोग देखने आते हैं. इसके कारण यहां पर्यटन को भी बढ़ावा मिल रहा है. इस शहर में फ़िल्म और ऐड की शूटिंग भी होती है. कुल मिलाकर ब्लू सिटी का प्राचीन लुक पर्यटकों...और पढ़ें
जोधपुर ब्लू सिटी
कृष्णा कुमार/जोधपुर. विश्व विख्यात सूर्यनगरी जोधपुर को ब्लू सिटी के नाम से भी जाना जाता है. इसके पीछे का कारण है प्राचीन शहर के मकानों को नीले रंग में होना. धीरे धीरे से प्रचलन कम हुआ, लेकिन एक बार फिर लोगों में जागरूकता आई और शहर के भीतरी क्षेत्र स्थित मकानों और हवेलियों को फिर से नीले रंग में रंगा जा रहा है. देशी विदेशी पर्यटक ना सिर्फ इसे देखने आते हैं, बल्कि यहां बने गेस्ट हॉउस में ठहरते हैं.
लोग इस जगह के प्राचीन नजारों को देखते हैं. इसके कारण यहां पर्यटन को भी बढ़ावा मिल रहा है. प्राचीन शहर में फ़िल्म और ऐड की शूटिंग भी होती है. कुल मिलाकर ब्लू सिटी का प्राचीन लुक पर्यटकों और आमजन को काफी आकर्षित कर रहा है.
ऐसे बना ब्लू सिटी से जोधपुर
वहीं, बात करें इस शहर के नाम ‘ब्लू सिटी’ की, तो जोधपुर इस नाम से पुकारा जाता है, क्योंकि यहां के ज्यादातर घरों और महलों में नीले रंग के पत्थर लगे हुए हैं. घरों और महलों के पीछे कई सारी मशहूर कहानियां हैं. इसकी सबसे प्रचलित कहानियों में से एक यह है कि जोधपुर राजस्थान के सबसे गर्म शहरों में से एक है. ऐसे में घरों को ठंडा रखने में नीला रंग मदद करता है. इतना ही नहीं, लोगों का कहना है कि नीले रंग पर सूर्य की रोशनी का प्रभाव कम पड़ता है, जिससे अधिक गर्मी में भी ठंडक बनी रहती है.
ब्लू वॉल से देश विदेश में चर्चित
जोधपुर शहर में घरों और गलियों के ब्लू वॉल देशी-विदेशी पर्यटकों को खूब लुभाती है. यहां फोटो लेने लोग दूर-दूर से आते है. साथ ही, सोशल मीडिया पर रिव्यू भी अच्छे देने के चलते ब्लू सिटी सोशल मीडिया पर भी छाया हुआ है. भीतरी शहर के नीले घर और दीवारें बॉलिवुड को भी आकर्षित करती है. जोधपुर के बिट्रा क्षेत्र में शूटिंग भी होती है
Location :
Jodhpur,Rajasthan
First Published :
February 08, 2025, 13:19 IST