![नई दिल्ली सीट से बीजपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा की जीत पर बोलीं उनकी बेटियां](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना अभी जारी है। रुझानों में आम आदमी पार्टी को पछाड़ते हुए बीजेपी आगे चल रही है। AAP को बहुत बड़ा झटका लगा है। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से चुनाव हार गए हैं। इस सीट पर उन्हें भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने पटखनी दी है। इस बीच प्रवेश वर्मी की जीत पर उनकी बेटियों त्रिशा और सानिधि का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा, "हम नई दिल्ली के लोगों को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देते हैं। दिल्ली के लोग झूठ बोलकर सरकार चलाने वाले व्यक्ति को दोबारा मौका देने की गलती कभी नहीं करेंगे। हमें पता था कि स्पष्ट जीत होगी, बस हम सही समय का इंतजार कर रहे थे। इस बार दिल्ली के लोगों ने झूठ को जीतने नहीं दिया।"
जीत के बाद प्रवेश वर्मा ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा- जय श्री राम
दिल्ली विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी ने शानदार फतह हासिल करते हुए भगवा लहरा दिया है। बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को करारी शिकस्त दी है। इस सीट पर शनदार जीत दर्ज करते हुए जीत के बात प्रवेश वर्मा ने एक्स पर पोस्ट कर जय श्री राम लिखा।