Agency:News18 Jharkhand
Last Updated:February 08, 2025, 13:15 IST
आमतौर पर हम में से कितनों की ईच्छा होती है माता वैष्णों देवी के दर्शन करने का. कभी पैसों के चलते, कभी बड़ी चढ़ाई तो कभी किसी और समस्या के कारण दर्शन नहीं कर पाते. गोड्डा में एक ऐसा खास व्यवस्था किया गया है कि आ...और पढ़ें
गोड्डा
हाइलाइट्स
- गोड्डा में 50 रूपए में चारों धाम के दर्शन.
- वैष्णो देवी मंदिर पर्वत का अनोखा दृश्य.
- 10 साल से नीचे के बच्चों के लिए निःशुल्क.
गोड्डा. मन में जब वैष्णो देवी माता मंदिर का जिक्र आता है तो सामने एक बड़ी चढ़ाई, भक्तों की भीड़ और विहंगम नजारा आंखों में आ बसता है. गोड्डा के राजकीय मेला में इस बार एक अनोखा दार्शनिक स्थल का थीम बनाया गया है. जिसमें मात्र 50 रूपए के खर्च पर आप चारों धाम के दर्शन कर सकते हैं. जहां गोड्डा के राजकीय मेला में सेम टू सेम माता वैष्णो देवी के तर्ज पर आर्टिफिशियल पर्वत बनाया गया है. जिसके अंदर वैष्णो देवी गुफा मंदिर, अमरनाथ दर्शन, बद्रीनाथ और काल भैरो के दर्शन आप कर पाएंगे. मेले में बने इस वैष्णो देवी के थीम पर बनाए गए इस पर्वत में प्रवेश करने पर इसकी ऊंची चढ़ाई में आपको महसूस होगा कि आप सच में कटरा से माता वैष्णो देवी के मंदिर की ही चढ़ाई कर रहे है.
थीम लगाने वाले युवक ने दी जानकारी
गोड्डा मेला में इस थीम को लगाने वाले गौतम कुमार ने लोकल 18 को जानकारी देते हुए बताया कि इस थीम में श्री माता वैष्णो देवी मंदिर की चढ़ाई के जैसे ही आपको कई आकर्षक झरने, बाण गंगा, अर्धकुंवारी मंदिर, मध्यम मध्यम आवाज में माता के गीत, भजन और माता वैष्णो देवी गुफा मंदिर के दर्शन करने को मिलेगा. इसके साथ आपको काल भैरो और अमरनाथ दर्शन भी करने को मिलेगा. जिसमें लोगों को इसका शुल्क एक व्यक्ति का 50 रूपए देना होता है. और 10 साल से नीचे के बच्चों का प्रवेश निःशुल्क होता है.
दर्शनार्थियों ने दी जानकारी
मेला के इस वैष्णो देवी मंदिर में घूमने वाली शांति देवी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मंदिर का व्यू सेम तो सेम कटरा के पहाड़ों और माता वैष्णो देवी गुफा मंदिर के जैसा ही है. जहां के दर्शन के बाद आत्मा तृप्ति हो गया. जहां पहली बार एक अनोखा दृश्य गोड्डा मेले में देखने को मिल रहा है.
Location :
Godda,Jharkhand
First Published :
February 08, 2025, 13:15 IST