Agency:News18 Bihar
Last Updated:February 08, 2025, 13:23 IST
Patna-Gopalganj Fourlane Expressway: गोपालगंज के डुमरिया घाट से बाकरपुर तक 87 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेस-वे बनने का रहा है. इसके निर्माण पर करीब 2200 करोड़ खर्च होंगे. इस एक्सप्रेस-वे में में सारण जिले में 67 किलो...और पढ़ें
डुमरिया घाट से बाकरपुर तक बनेगा एक्सप्रेस वे
हाइलाइट्स
- गोपालगंज से पटना अब 1.5 घंटे में पहुंच सकेंगे.
- 87 किमी लंबा एक्सप्रेस-वे बनेगा, लागत 2200 करोड़.
- सारण में 67 किमी और गोपालगंज में 20 किमी सड़क बनेगी.
गोपालगंज. बिहार के गोपालगंज जिले के लोगों के लिए खुशखबरी है. अब गोपालगंज जिले से पटना जाने में 5 या 6 घंटे नहीं लगेंगे, बल्कि महज डेढ़ घंटे में आप गोपालगंज से पटना पहुंच जाएंगे. गोपालगंज के डुमरिया घाट से बाकरपुर तक 87 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेस-वे बनने जा रहा है. इसके निर्माण पर करीब 2200 करोड़ रुपये खर्च होंगे.
इस एक्सप्रेस वे में में सारण जिले में 67 किलोमीटर और गोपालगंज जिले में 20 किलोमीटर सड़क बनेगी. इस सड़क के बन जाने से गोपालगंज जिले से पटना पहुंचने में महज डेढ़ घंटे लगेंगे. इस सड़क का अधिकांश हिस्सा हरित क्षेत्र में शामिल रहेगा.
हरित क्षेत्र में एक्सप्रेस-वे का होगा निर्माण
डीएम प्रशांत कुमार क ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से इस एक्सप्रेस वे निर्माण की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सीएम नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा में हुई घाेषण के बाद कैबिनेट से आठ योजनाओं को मंजूरी मिल गयी है. जिसमें यह फोरलेन सड़क निर्माण भी सबसे बड़ी योजना है. डीएम ने बताया कि गोपालगंज से पटना जाने के लिए वर्तमान में जो रास्ते हैं, उनमें कई बाजार पड़ते हैं. ये बाजार इस सड़क में नहीं आएंगे और कम समय में ही पटना पहुंचना संभव हो जाएगा. डीएम ने बताया कि सड़क निर्माण को लेकर एनएचएआई को प्रस्ताव भेज दिया गया. एनएचएआइ योजना का डीपीआर तैयार करेगी. इसके बाद टेंडर कर सड़क बनेगी. यह एक्सप्रेसवे फोरलेन का बनेगा.
तीन जिले के लोगों को मिलेगा फायदा
डुमरिया घाट-बाकरपुर एक्सप्रेस वे फोरलेन सड़क का निर्माण हो जाने से मुजफ्फरपुर और सारण के यातायात में भी सुधार होगा. गोपालगंज से पटना की ओर जाने वाली गाड़ियां सहारनपुर जाती थी. अभी गाड़ियां इस रोड से निकलेंगे. इससे मुजफ्फरपुर के अलावा सारण और सीवान जिले के लोगों को भी काफी सुविधा मिलेगी. डीएम ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के दौरान कई विकास योजनाओं की घोषणा की थी. इस संबंध में कुल 7.5 अरब रुपए की योजनाओं को कैबिनेट से मंजूरी मिल गयी है. ये सभी योजनाएं जिले के चहुंमुखी विकास में मिल का पत्थर साबित होंगी.
Location :
Gopalganj,Bihar
First Published :
February 08, 2025, 13:23 IST