Agency:News18 Rajasthan
Last Updated:February 08, 2025, 13:21 IST
Rajasthan Love Story : राजस्थान के चूरू से एक अजब गजब प्रेम कहानी सामने आई है. यहां 23 साल महिला को 39 साल के अविवाहित शख्स से प्यार हो गया. महिला की शादी 10 साल पहले उसके बचपन में ही हो गई थी. महिला का दावा है...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- 23 साल की महिला को 39 साल के शख्स से प्यार हो गया।
- महिला का दावा है कि उसने अपने पति से तलाक ले लिया है।
- परिवार के विरोध के बावजूद महिला लिव-इन रिलेशन में रह रही है।
चूरू. प्यार किसी दायरे में नहीं बंधा हुआ होता है. ना ही दिल का पर किसी का जोर चलता है. वह कब किस पर कहां आ जाए कहना बेहद मुश्किल है. लेकिन अगर किसी पर आ जाए तो उसे छोड़ना उससे भी ज्यादा मुश्किल है. शादी से पहले प्यार होना और शादी के बाद प्यार होना दोनों में बड़ा फर्क होता है. शादी के बाद प्यार की अमर बेल बढ़ने से दो नहीं तीन लोग प्रभावित होते हैं. लेकिन दिल तो बच्चा है. यह शादी के बाद भी किसी पर आ सकता है. बाद में भले ही लफड़े हजार हो जाए.
यह सब बातें चूरू जिले की एक महिला पर सटीक बैठती है. यहां 23 साल की शादीशुदा महिला का दिल खुद से 16 साल बड़े शख्स पर आ गया. महिला का कहना है कि उसकी शादी बचपन में ही 13 साल की उम्र में कर दी गई थी. लेकिन उसका दावा है कि वह आज तक अपने ससुराल नहीं गई. महिला का यह भी दावा है कि उसका उसके पति से तलाक हो चुका है. वह अपने प्रेमी के साथ रहना चाहती है. लेकिन यह बात उसके परिवार वालों को हजम नहीं हो रही.
पति शराबी था इसलिए ससुराल नहीं गई
यह अजब गजब प्रेम कहानी चूरू जिले से जुड़ी है. चूरू के धीरवास बड़ा की कविता खीचड़ को 39 साल के सुरेन्द्र पूनिया से प्यार हो गया. वह उसके साथ लिव-इन रिलेशन में रह रही है. सुरेन्द्र की अभी तक शादी नहीं हुई है. जबकि कविता की शादी 13 साल की उम्र में ही मलखेड़ा निवासी से शख्स से हो गई थी. बकौल कविता उसने सुना था कि उसका पति शराबी है. इसलिए वह कभी ससुराल नहीं गई.
बोरिंग करने वाले सुरेन्द्र पर आया दिल
कविता ने बताया कि करीब 1 साल पहले उसकी जान-पहचान राजगढ़ के सदाऊ गांव निवासी सुरेंद्र पूनिया से हुई थी. सुरेंद्र बोरिंग मशीन का काम करता है. वह धीरवास बड़ा में भी बोरिंग का काम करने आया था. वहीं उसने पहली बार सुरेन्द्र को देखा था और उसे वह अच्छा लगा. दोनों की जान पहचान हो गई और फिर मामला प्रेम की डगर पर आगे चल पड़ा. कविता ने बताया कि उसने सुरेंद्र के बारे में अपने घर पर भी बताया. लेकिन उन्होंने इस रिश्ते से मना कर दिया.
हिसार जाकर लिव इन रिलेशन के कागज बनवाए
कविता का कहना है कि वह अपने पति से तलाक ले चुकी है. इसके बावजूद भी उसके परिजन उसे सुरेंद्र से शादी नहीं करने दे रहे हैं. घरवाले उसका रिश्ता दूसरी जगह करना चाहते थे. उसने इस बारे में सुरेंद्र को जानकारी दी. उसके बाद उन्होंने घर छोड़ने का निर्णय कर लिया. 3 फरवरी की रात को वह धीरवास बड़ा से तारानगर आ गई. यहां से सुरेंद्र के साथ हिसार चली गई. वहां दोनों ने लिव-इन के कागजात बनवाए.
मामा, चाचा, भाई और जीजा धमकी दे रहे हैं
कविता ने बताया कि अब उसे मामा, चाचा, भाई, जीजा आदि रिश्तेदार धमकी दे रहे हैं. उन्होंने धमकी दी है कि राजगढ़ में उनके कई ठेकेदार जानकार हैं. उनसे दोनों को मरवा देंगे. इसके अलावा कोई रिश्तेदार भी तुम्हारी सहायता करेगा तो उससे भी सख्ती से निपटेंगे. थक हार कर अब यह प्रेम जोड़ा पुलिस की शरण में पहुंचा है और सुरक्षा की मांग की है.
Location :
Churu,Churu,Rajasthan
First Published :
February 08, 2025, 13:21 IST