![भाजपा नेता प्रवेश वर्मा (L) और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल (R)](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
Delhi Assembly Election Results: दिल्ली में हुए विधानसभा चुनाव में नई दिल्ली विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी ने शानदार जीत दर्ज की है। भाजपा नेता प्रवेश वर्मा ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को करारी शिकस्त दी है। प्रवेश वर्मा ने इस सीट पर शनदार जीत दर्ज करते हुए भगवा लहरा दिया है। जीत के बात प्रवेश वर्मा ने एक्स पर पोस्ट कर कहा जय श्री राम।
4025 मतों से केजरीवाल को दी शिकस्त
प्रवेश वर्मा ने अरविंद केजरीवाल को विधानसभा चुनाव में 4025 मतों के अंतर से हराया है। अपनी जीत के बाद भाजपा नेता ने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीत बताया है। नई दिल्ली सीट से चुनाव जीतने के बाद वर्मा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर उनसे मिलने पहुंचे हैं।
यह भी पढ़ें:
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने रख ली AAP की 'लाज', कालकाजी से रमेश बिधूड़ी को हराया