Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 08, 2025, 13:13 IST
Pilibhit News: पीलीभीत में बाघों की चहलकदमी से ग्रामीणों में दहशत है. हाल ही में एक बाघ यहां आबादी वाले इलाके में आकर झोपड़ी में घुसा, लेकिन गनीमत रही कि उस वक्त वहां कोई भी नहीं था. जिसका वीडियो सामने आया है.
झोपडी में घुसता बाघ.
पीलीभीत. यूपी के पीलीभीत में बाघों का दीदार करने के लिए देश दुनिया के पर्यटकों में दीवानगी देखी जाती है. एक तरफ जहां कुछ लोगों के लिए बाघ का दीदार एक एडवेंचर है, तो वहीं दूसरी ओर आबादी में निकले बाघ ग्रामीणों के लिए दहशत का पर्याय बन जाते हैं. बीते कुछ दिनों से PTR की एक रेंज से सटे इलाकों में बाघ की चहलकदमी देखी जा रही है. ऐसी ही एक वीडियो सामने आई है, जिसमें एक बाघ एक झोपड़ी के अंदर घुस रहा है. हालंकि गनीमत रही कि उस वक्त झोपड़ी के अंदर कोई नहीं था.
दरअसल राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण द्वारा की जाने वाली बाघ गणना में केवल वयस्क बाघ-बाघिन को ही शामिल किया जाता है. शावकों को इस गणना के दायरे से बाहर रखा जाता है. पीलीभीत जिला टाइगर रिजर्व में पाए जाने वाले बाघों के साथ ही साथ यहां के शुगरकेन टाइगर्स के लिए भी जाना जाता है. अगर विभागीय सूत्रों की मानें तो वर्तमान में दर्जनभर से भी अधिक बाघ टाइगर रिजर्व से सटे इलाकों में गन्ने व अन्य फसलों में शरणस्थली बनाए हुए हैं. इसकी पुष्टि स्थानीय लोगों की ओर से सोशल मीडिया पर समय-समय पर साझा किए गए फोटो-वीडियो के माध्यम से भी होती है. हाल ही में पीलीभीत टाइगर रिजर्व की एक रेंज से सटे इलाके से एक वीडियो सामने आया है. वायरल वीडियो में जंगल से निकला बाघ आबादी वाले इलाकों के बीच चहलकदमी करते हुए एक झोपड़ी में घुसता नजर आ रहा है. इलाके में फसल की रखवाली के लिए ये झोपड़ी बनाई जाती हैं. हाल फिलहाल झोपड़ी में कोई मौजूद नहीं था. ऐसे में बड़ी अनहोनी होने से टली. वन विभाग की टीमें निगरानी में जुटी हुई हैं.
पीलीभीत टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि कुछ दिनों से एक रेंज की सीमा के समीप एक बाघिन की चहलकदमी देखी जा रही है. आशंका है कि इस बाघिन ने आसपास ही शावक को जन्म दिया है, ऐसे में स्टाफ को निगरानी के निर्देश दिए गए हैं. बाघ मित्रों को भी इलाके में सक्रिय किया गया है.
Location :
Pilibhit,Pilibhit,Uttar Pradesh
First Published :
February 08, 2025, 13:11 IST
जंगल से निकलकर अचानक झोपड़ी के अंदर घुसा बाघ, मच गया हड़कंप, सामने आया वीडियो