![अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और सतेंद्र जैन](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) रुझानों में बढ़त बनाए हुए है। आम आदमी पार्टी (AAP) को इस बार झटका लगते हुए दिख रहा है। दिल्ली सरकार के तीन बड़े नेता चुनाव लड़ रहे हैं। इनमें पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र कुमार जैन का नाम शामिल है। इन तीनों पूर्व सीएम और मंत्रियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे और जेल भी जाना पड़ा था।
छठे राउंड में केजरीवाल पीछे
आइये जानते हैं कि जेल की सजा काट चुके इन तीनों नेताओं पर जनता ने भरोसा जताया है या फिर सिरे से नकार दिया है। सुबह 10:55 बजे चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, छठे राउंड की काउंटिंग में पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल 225 वोटों से पीछे चल रहे हैं। बीजेपी के प्रवेश वर्मा ने बढ़त बना ली है। इस सीट पर कुल 13 राउंड की काउंटिंग होनी है। उसके बाद ही इस सीट का फाइनल परिणाम आएगा।
नई दिल्ली सीट का छठे राउंड का परिणाम
जंगपुरा सीट से पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया चुनाव लड़ रहे हैं। सुबह 10:44 बजे तक चुनाव आयोग के आंकडों के अनुसार, 2 राउंड की काउंटिंग में मनीष सिसोदिया 2345 वोटों के साथ बढ़त बनाए हुए हैं। बीजेपी के तरविंद सिंह मारवाह पीछे चल रहे हैं। इस सीट पर 10 राउंड की काउंटिंग होनी है। उसके बाद ही इस सीट का फाइनल परिणाम आएगा।
दिल्ली की सकूर बस्ती से पूर्व मंत्री सत्येंद्र कुमार जैन चुनाव लड़ रहे हैं। सुबह 10:46 बजे तक चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, चौथे राउंड की काउंटिंग में दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सत्येंद्र कुमार जैन पीछे चल रहे हैं। बीजेपी के उम्मीदवार करनैल सिंह 9607 वोटों से बढ़त बनाए हुए हैं। यहां कुल 11 राउंड की काउंटिंग होनी है। इसके बाद ही इस सीट का फाइनल परिणाम आएगा।