Last Updated:February 08, 2025, 13:26 IST
CBSE Board Exam 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं शुरू होने वाली हैं. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स इन दिनों फाइनल रिवीजन कर रहे हैं. नई दिल्ली में स्थ...और पढ़ें
![सिर्फ 1 हफ्ते में CBSE परीक्षा की तैयारी कैसे करें? एक्सपर्ट से जानें टिप्स सिर्फ 1 हफ्ते में CBSE परीक्षा की तैयारी कैसे करें? एक्सपर्ट से जानें टिप्स](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/CBSE-Exam-Final-Tips-2025-02-446b16a8ec1c8e4611dd6a460d9fcbb4.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
CBSE Board Exam 2025:: सीबीएसई परीक्षा शुरू होने से पहले एडमिट कार्ड और स्टेशनरी एक जगह रख लें
हाइलाइट्स
- सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी 2025 से शुरू होगी.
- फाइनल रिवीजन पर फोकस करें, नए टॉपिक न पढ़ें.
- सैंपल पेपर से परीक्षा पैटर्न समझें.
नई दिल्ली (CBSE Board Exam 2025). सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी 2025 से शुरू होगी. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं, 12वीं परीक्षा शुरू होने में ठीक 1 हफ्ता बाकी है. स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि अब आखिरी समय पर कोई भी नया टॉपिक न पढ़ें. आप जो पढ़ चुके हैं, बस उसी को रिवाइज करने पर फोकस रखें. दिल्ली के शालीमार बाग में स्थित मॉडर्न पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल डॉ. अलका कपूर ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 की फाइनल तैयारी के लिए टिप्स बताए हैं.
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई परीक्षाओं का आयोजन करता है. भारत से लेकर विदेशों तक में सीबीएसई परीक्षा केंद्र बनाए जाते हैं. सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं के स्टूडेंट्स स्कूल से अपने एडमिट कार्ड कलेक्ट कर सकते हैं. इनके बिना सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 देने की अनुमति नहीं मिलेगी. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में टॉप स्कोर हासिल करने के लिए मेहनत, स्ट्रैटेजिक प्लानिंग और इमोशनल बैलेंस की जरूरत होती है. जानिए 1 हफ्ते में सीबीएसई बोर्ड परीक्षा की तैयारी कैसे करें.
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 से पहले क्या करें?
1- रिवीजन पर करें फोकस: किसी भी परीक्षा में सफल होने के लिए नियमित रिवीजन करना जरूरी है. फाइनल रिवीजन में उन सेक्शंस को रिव्यू करें, जिनमें आप कमजोर हैं. आखिरी 1 हफ्ते में सीबीएसई मॉक टेस्ट अटेंप्ट करके अपनी फाइनल तैयारी चेक करें. इससे आपका कॉन्फिडेंस बढ़ेगा. आप चाहें तो डाउट्स क्लियर करने के लिए ग्रुप स्टडी भी कर सकते हैं. रिवीजन से फाइनल बोर्ड परीक्षा देते समय चीजों को रिकॉल करना आसान हो जाता है.
2- सिलेबस का रखें ध्यान (CBSE Board Syllabus): सीबीएसई बोर्ड परीक्षा की फाइनल तैयारी करते समय उसका सिलेबस भी अपने सामने रखें. सीबीएसई 10वीं में मैथ, साइंस, सोशल स्टडीज और लैंग्वेज जैसे विषयों पर फोकस किया जाता है, जबकि 12वीं में साइंस, कॉमर्स और ह्यूमैनिटीज की स्ट्रीम के आधार पर परीक्षाएं होती हैं. परफेक्ट तैयारी के लिए स्टूडेंट्स सिलेबस के हिसाब से टेक्सटबुक, ऑनलाइन ट्यूटोरियल और स्टडी ग्रुप्स की मदद ले सकते हैं.
3- सीबीएसई सैंपल पेपर से समझें पैटर्न (CBSE Sample Papers): चीजों को लंबे समय तक याद रखने के लिए इफेक्टिव स्टडी टेक्नीक अपनाना जरूरी है. कठिनाई और महत्व के आधार पर हर विषय का फाइनल रिवीजन करें. सेल्फ टेस्टिंग और प्रैक्टिस टेस्ट के जरिए परीक्षा पैटर्न को समझने में मदद मिलती है. सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर उपलब्ध सीबीएसई सैंपल पेपर से भी एग्जाम पैटर्न और मार्किंग स्कीम समझ सकते हैं. साथ ही सवालों का ट्रेंड भी समझ में आ जाएगा.
4- जरूर देखें पिछले कुछ सालों के पेपर- पिछले कुछ सालों के एग्जाम पेपर देखकर हाई स्कोरिंग सवाल पहचानने में मदद मिलती है. हालांकि स्टूडेंट्स को हर विषय का पूरा सिलेबस तैयार करना चाहिए. इससे परीक्षा के दौरान किसी भी चैप्टर से सवाल आने पर आप घबराएंगे नहीं. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होगी. तब तक रोजाना 1 मॉक टेस्ट अटेंप्ट जरूर करें. इससे टाइम मैनेजमेंट स्किल्स डेवलप होंगी और आप परीक्षा के लिए ज्यादा prepared रहेंगे.
5- खत्म करें हर डाउट: किसी भी विषय या टॉपिक को लेकर जो भी शंका हो, उसे दूर करें. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 से पहले किसी भी तरह का कोई डाउट नहीं रहना चाहिए. जैसा भी कंफ्यूजन हो, उसे टीचर्स, दोस्तों, अभिभावकों या एक्सपर्ट से बात करके दूर कर लें. इससे परीक्षा वाले दिन किसी तरह की परेशानी नहीं होगी. साथ ही एडमिट कार्ड, आईडी कार्ड और स्टेशनरी आदि भी पहले से तैयार कर लें. इसके लिए लास्ट मिनट तक इंतजार न करते रहें.
6- सेहत का भी रखें ध्यान: बोर्ड परीक्षा 2025 से पहले और उसके दौरान अपनी फिजिकल और मेंटल हेल्थ का ध्यान रखें. ऐसा न करने पर पूरी तैयारी के बावजूद आप फेल या परीक्षा दे पाने में अक्षम हो सकते हैं. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 खत्म होने तक बैलेंस्ड डाइट लें, घर का बना खाना खाएं और अच्छी नींद लें. इससे दिमाग को अपना काम करने में मदद मिलती है. आप रोजाना 30-45 मिनट योग या हल्की एक्सरसाइज भी कर सकते हैं. कुछ दिनों तक निगेटिव खबरों पर ध्यान न दें.
First Published :
February 08, 2025, 13:26 IST