Last Updated:February 08, 2025, 13:28 IST
Delhi Chunav Result 2025: बीजेपी ने दिल्ली में 27 साल बाद दिल्ली चुनावों में जीत दर्ज की है, लेकिन केजरीवाल का एक रिकॉर्ड वो नहीं तोड़ पाएंगे. आम आदमी पार्टी को अबतक 23 और बीजेपी को 47 सीटें मिलती दिख रही हैं....और पढ़ें
![27 साल का सूखा खत्म, लेकिन BJP नहीं तोड़ पाएगी अरविंद केजरीवाल का ये रिकॉर्ड 27 साल का सूखा खत्म, लेकिन BJP नहीं तोड़ पाएगी अरविंद केजरीवाल का ये रिकॉर्ड](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Delhi-Chunav-Result-News-2025-02-55cbc24781843cb98b0b8bf0df3f092c.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
दिल्ली चुनाव के नतीजे अब सामने आ चुके हैंण् (File Photo)
नई दिल्ली. बीजेपी ने राजधानी में अरविंद केजरीवाल की पार्टी को हराकर प्रचंड जीत दर्ज की. दिल्ली विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2025 पूरी तरह से पीएम नरेंद्र मोदी की पार्टी के पक्ष में रहे. इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली में अपने 27 साल के सूखे को खत्म कर दिया है. सुषमा स्वराज दिल्ली में बीजेपी की आखिरी सीएम थी. हालांकि उनका कार्यकाल महज 52 दिन का था. बीजेपी ने इस बार दिल्ली में प्रचंड जीत भले ही दर्ज की हो लेकिन इसके बावजूद वो अरविंद केजरीवाल का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए.
साल 2015 में जब दिल्ली में विधानसभा चुनाव हुए थे तब आम आदमी पार्टी ने 70 में से 67 विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज की थी. बीजेपी को महज तीन सीटें मिली थी. इसके बाद 2020 के विधानसभा चुनावों में आप को 62 सीटें मिली. बीजेपी को केवल आठ सीटें मिली थी. यह दोनों ही ऐसे रिकॉर्ड हैं, जिसे बीजेपी प्रचंड जीत के बावजूद नहीं तोड़ पाई है. दोपहर एक बजे के रुझानों के मुताबिक बीजेपी 47 सीटों पर आगे है जबकि आप को 23 सीटें मिलती नजर आ रही हैं.
दिल्ली के इतिहास पर नजर डालें तो इससे पहले साल 1993 में बीजेपी ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली का पहला विधानसभा चुनाव जीता था. इन पांच सालों के दौरान बीजेपी ने दिल्ली को कुल तीन सीएम दिए. पहले मदन लाल खुराना, फिर साहब सिंह वर्मा और अंत में सुषमा स्वराज दिल्ली की मुख्यमंत्री बनी थी. इसके बाद साल 1998 से 2013 तक दिल्ली में 15 सालों तक शीला दीक्षित की सत्ता रही. इसके बाद से ही राजधानी में आम आदमी पार्टी की सरकार है.
First Published :
February 08, 2025, 13:28 IST