AAP की हार के बाद कुमार विश्वास ने शेयर किया पुराना वीडियो.
नई दिल्ली:
दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की करारी हार के बाद मशहूर कवि और कभी आप नेता रहे कुमार विश्वास ने अपना एक पुराना वीडियो एक्स पर रीट्वीट किया है. इसमें वह बिना नाम लिए पार्टी को नसीह देते नजर आ रहे हैं. दरअसल दिल्ली के चुनाव में आम आदमी पार्टी बुरी तरह से हार गई है औ बीजेपी बंपर जीत की ओर बढ़ रही है. बीजेपी करीब 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी करने जा रही है. आम आदमी पार्टी की इस करारी हार के बाद एक्स पर शेयर पुराने वीडियो के कैप्शन में कमार विश्वास ने लिखा है-'अहंकार ईश्वर का भोजन है' इस वीडियो में कुमार विश्वास कहते नजर आ रहे हैं यहां देखिए.
खुद को इतना शक्तिशाली मत समझो कि जिन्होंने आपको सिद्धियां दी हैं उन्हीं को आप आंखें दिखाने लगें. याद रखिए कि आपकी प्रत्ये सफलता के पीछे कृष्ण जैसे ऐसे असंख्य लोग हैं, जिनकी चुपचाप और अदृश्य शुभकामनाओं की वजह से आप इस विजय रथ पर सवार हुए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं