Agency:News18 Jharkhand
Last Updated:February 08, 2025, 02:31 IST
Aaj Ka Singh Rashifal: रांची के आचार्य ने बताया कि आज का दिन सिंह राशि के जातकों के लिए मिला जुला रहेगा. आज के दिन करियर के क्षेत्र में कोई बड़ा मौका तो मिलेगा. लेकिन क्रोध करने से बचना होगा. कुछ भी हो जाए आज ज...और पढ़ें
Singh Rashifal 8 February - भूल से भी आज क्रोध करने से बचे वरना बना बनाया काम बि
हाइलाइट्स
- आज सिंह राशि वालों को क्रोध से बचना चाहिए.
- करियर में बड़ा मौका मिलेगा, लेकिन गुस्सा न करें.
- लव लाइफ और स्वास्थ्य अच्छा रहेगा.
रांची. सिंह राशि वालों के लिए आज का दिन (8 फरवरी 2025) कैसा रहेगा? आज क्या करना है और क्या नहीं? इस बारे में रांची के ज्योतिषाचार्य से जानते हैं. ज्योतिष आचार्य संतोष कुमार चौबे (रांची यूनिवर्सिटी से ज्योतिष शास्त्र में गोल्ड मेडलिस्ट) ने लोकल 18 को बताया, सिंह राशि के जातकों के लिए आज का दिन मिला-जुला रहने वाला है. ग्रहों की गोचर यह बताती है कि आज इन्हें गुस्सा करने से एकदम बचकर रहने की जरूरत है. क्योंकि, अगर थोड़ा भी गुस्सा करेंगे तो बना बनाया काम अपने हाथ से बिगाड़ देंगे. ऐसे में ग्रहों की गोचर आज क्या कुछ लेकर आई है, आईए जानते हैं रांची के ज्योतिष आचार्य से…
करियर
करियर के दृष्टिकोण से आज का दिन अच्छा जाने वाला है.कहीं से अच्छा लाभ होगा.लेकिन एक बात का ध्यान रखना है कि आपको अधिक क्रोध नहीं करना है.क्योंकि, मंगल की दशा आपके लिए आज उचित नहीं मानी जा रही है.ऐसे में क्रोध करने से बना बनाया काम बिगड़ सकता है.
लव लाइफ
लव लाइफ बहुत शानदार रहने वाली है.क्वालिटी टाइम साथ में स्पेंड करेंगे और सिंगल जातकों के लिए भी अच्छा खासा समय चल रहा है.किसी तरह की कोई भी समस्या फिलहाल नहीं दिख रही है.
स्वास्थ्य
स्वास्थ्य दृष्टिकोण से भी आज का दिन काफी अच्छा जाने वाला है. मन दिमाग सब कुछ एकदम प्रसन्न रहेगा.लंबी समय से चली आ रही बीमारी भी आज ठीक हो सकती है या फिर आराम मिलेगा.
आर्थिक स्थिति
आर्थिक स्थिति में फिलहाल उतार-चराव जारी रहेगा.पैसे संचय करने में आप फिलहाल असफल रहेंगे.हालांकि, धन की प्राप्ति तो होगी, लेकिन खर्च भी वैसा होते रहेगा.ऐसे में खर्च को लेकर थोड़ा सावधानी बरतनी है.साथ ही, किसी को उधार देने से बचे.
शिक्षा
शिक्षा के लिहाज से आज का दिन अच्छा रहने वाला है.बच्चों का मन एकाग्र रहेगा और वह लंबे समय तक पढ़ाई भी कर पाएंगे.कठिन विषय को समझने में आसानी होगी और खासकर कंपटीशन की तैयारी करने वालों के लिए यह अच्छा समय है.
Location :
Ranchi,Jharkhand
First Published :
February 08, 2025, 02:31 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.