Last Updated:February 08, 2025, 05:59 IST
Mangolpuri Chunav 2025 Result Live Updates: बीजेपी के राजकुमार चौहान, आम आदमी पार्टी के राकेश जाटव और कांग्रेस पार्टी के हनुमान चौहान के बीच मंगोलपुरी विधानसभा सीट पर सीधी टक्कर है. तीन बार से AAP की राखी बिड़...और पढ़ें
![राजकुमार चौहान BJP को दिलाएंगे जीत? 3 चुनावों से AAP का गढ़ है मंगोलपुरी राजकुमार चौहान BJP को दिलाएंगे जीत? 3 चुनावों से AAP का गढ़ है मंगोलपुरी](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Nangloi-Jat-Chunav-2025-Result-2025-02-36ce146bea2c10bf87c2342d7235851a.jpeg?impolicy=website&width=640&height=480)
चुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं. (News18)
Mangolpuri Chunav 2025 Result Live Updates: मंगोलपुरी विधानसभा चुनाव 2025 रिजल्ट आज जारी हो गए हैं. इस सीट पर पिछले तीन चुनाव से आम आदमी पार्टी का कब्जा रहा है. AAP की राखी बिड़ला इन तीनों चुनाव में जीतती आ रही हैं. यह अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीट है. यहां आज तक कभी कमल नहीं खिला है. कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे राजकुमार चौहान इस बार बीजेपी के टिकट से इस सीट पर मैदान में हैं. उनके सामने आम आदमी पार्टी के राकेश जाटव की चुनौती है. वहीं, कांग्रेस पार्टी के हनुमान चौहान यहां चुनावी मैदान में हैं.
अगर 2020 में हुए मंगोलपुरी विधानसभा चुनाव रिजल्ट की बात करें तो तब राखी बिड़ला ने 74,154 वोट अपने नाम किए थे. बीजेपी के करम सिंह करमा 44,038 वोटों के साथ यहां दूसरे स्थान पर रहे. इस बार राखी बिड़ला मंगोलपुरी नहीं बल्कि मादीपुर विधानसभा सीट से मैदान में हैं. मंगोरपुरी दिल्ली में मिडिल क्लास और लोअर मिडिल क्लास आबादी का गढ़ है. AAP को यहां सस्ती बिजली और फ्री पानी जैसे मुद्दों का भरपूर फायदा मिला.
अगर मंगोलपुरी सीट के इतिहास पर नजर डालें तो यहां 1993 में दिल्ली विधानसभा चुनाव की शुरुआत होने के बाद से लगातार चार बार कांग्रेस पार्टी ने परचम लहराया. कांग्रेस के राजकुमार चौहान उत्तर-पश्चिम दिल्ली में स्थित इस सीट पर कद्दावर नेता रह चुके हैं. चारों बार उन्होंने ही कांग्रेस को यह सीट जीतकर दी थी. वो शीला दीक्षित सरकार में मंत्री भी रहे. इसके बाद यह आम आदमी पार्टी का मजबूत गढ़ बन गया. अब वो इस सीट पर बीजेपी के टिकट पर लड़ रहे हैं.
First Published :
February 08, 2025, 05:59 IST