Last Updated:February 08, 2025, 05:58 IST
Sultanpur Majra Chunav 2025 Result Live Updates: आम आदमी पाटी मुकेश कुमार अहलावत ने 2020 में सुल्तानपुर माजरा सीट जीती थी. 2025 में कांग्रेस के जय किशन, AAP के मुकेश कुमार और बीजेपी के रामचंद्र चावंडिया के बीच ...और पढ़ें
![कांग्रेस का गढ़ सुलतानपुर माजरा पर 10 साल से AAP का कब्जा, BJP मारेगी बाजी? कांग्रेस का गढ़ सुलतानपुर माजरा पर 10 साल से AAP का कब्जा, BJP मारेगी बाजी?](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Sultanpur-Majra-Chunav-2025-Result-2025-02-7dadfeeeaf68c26980748311f98ba240.jpeg?impolicy=website&width=640&height=480)
चुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं. (News18)
Sultanpur Majra Chunav 2025 Result Live Updates: उत्तर-पश्चिमी दिल्ली की सुल्तानपुर माजरा विधानसभा सीट एक वक्त पर कांग्रेस का गढ़ हुआ करती थी. साल 2008 और 2013 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी के जय किशन ने एकतरफा जीत दर्ज की थी. यह एक आरक्षित सीट है. हालांकि 2015 और 2020 दिल्ली विधानसभा चुनाव रिजल्ट के दौरान यहां आम आदमी पार्टी को जीत मिली. साल 2015 में AAP के संदीप कुमार और 2020 में मुकेश कुमार अहलावत ने इस सीट पर बाजी मारी. दिल्ली चुनाव 2025 चुनाव में जय किशन और मुकेश कुमार तो मैदान में हैं ही. उनके सामने अब बीजेपी के रामचंद्र चावंडिया की चुनौती है.
सुल्तानपुर माजरा चुनाव रिजल्ट 2020 की बात की जाए तो यहां तब मुकेश कुमार अहलावत को 74,573 वोट मिले थे. उनके बाद बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राम चंदर चावरिया 26,521 वोट के साथ दूसरे स्थान पर रहे थे. कांग्रेस के जय किशन को तीसरे नंबर से संतोष करना पड़ा था. उधर, दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान के बाद आए अधिकतर एग्जिट पोल में भारतीय जनता पार्टी के 26 साल से अधिक समय बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी की संभावना जताई गई है. हालांकि, दो सर्वेक्षणों में कहा गया है कि आम आदमी पार्टी अपनी सत्ता बरकरार रख सकती है.
10 साल से सत्ता में है आम आदमी पार्टी
दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीट के लिए बुधवार को मतदान संपन्न हुआ. चुनाव के बाद अधिकतर चुनाव सर्वेक्षण एजेंसियों ने भाजपा की जीत और आम आदमी पार्टी (आप) की हार का अनुमान लगाया है. ‘मैट्रिज’ के सर्वेक्षण के अनुसार, भाजपा 39 से 35 सीट जीतकर सरकार बना सकती है. इस एजेंसी ने आप को 32 से 37 और कांग्रेस को शून्य से दो सीट मिलने का अनुमान जताया है. ‘पी-मार्क’ के एग्जिट पोल में संभावना जताई गई है कि भाजपा 39-49 सीट जीतकर पूर्ण बहुत की सरकार बना सकती है. इस सर्वेक्षण में आप को 21 से 31 और कांग्रेस को 0-1 सीट मिलने की संभावना जताई गई है.
एग्जिट पोल में बीजेपी को बढ़त
‘पीपुल्स इनसाइट’ के एग्जिट पोल में भाजपा को 40-44 सीट मिल सकती हैं. उसका अनुमान है कि आप को 25-29 और कांग्रेस को 0-2 सीट मिल सकती हैं. ‘पीपुल्स प्लस’ के एग्जिट पोल में भाजपा को प्रचंड बहुमत मिलने का अनुमान जताया गया है. इसके अनुसार, भाजपा को 51-60 सीट मिल सकती हैं तो आप को सिर्फ 10-19 सीट से ही संतोष करना पड़ सकता है. इस सर्वेक्षण में कहा गया है कि कांग्रेस का लगातार तीसरे विधानसभा चुनाव में खाता खुलने की संभावना नहीं है.
First Published :
February 08, 2025, 05:58 IST