Agency:News18 Madhya Pradesh
Last Updated:February 08, 2025, 08:49 IST
Khargone News: मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में एक युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है. दरअसल, दोस्तों ने मिलकर अपने ही दोस्त को मौत के घाट उतार किया.
![3 दोस्त, जमकर पार्टी, फिर कारनामा, टल्ली होकर चौड़ा होना पड़ा भारी 3 दोस्त, जमकर पार्टी, फिर कारनामा, टल्ली होकर चौड़ा होना पड़ा भारी](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/khargone-crime-2025-02-3891d57b422f1d05a5f66b5c0dc5e0c0.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
MP News: खरगोन पुलिस ने किया मामले का खुलासा.
हाइलाइट्स
- मध्य प्रदेश के खरगोन में बड़ी वारदात
- दोस्तों ने मिलकर की अपने दोस्त की हत्या
- पुलिस ने किया मामले का चौंकाने वाला खुलासा
खरगोन. मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के बडवाह थाने के बेलसर गांव में एक युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी. अब इस मामले का बडवाह पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा कर दिया है. मृतक के दोस्त ही हत्यारे निकले. दरअसल शराब पीने के दौरान मृतक ने दोस्तों से बदतमीजी करने शुरू कर दी. उसे विवाद करना मंहगा पड़ गया. इसके बाद 2 दोस्तों ने मिलकर मामूली विवाद में युवक की हत्या कर डाली. बडवाह टीआई बलराम सिंह राठौर ने हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि मृतक और उसके दोस्तों में शराब पीने के बाद विवाद हुआ था.
इसके बाद बिजली के प्लायर से दोस्तों ने मृतक पर हंमला कर दिया. इस दौरान मृतक को जमकर लात घूसे से भी मारपीट की थी. शरीर में अन्दरूनी चोट आने से उसकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपी दोस्त राजेश डुडवे और कमलेश केवट को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है.
पुलिस ने किया मामले का खुलासा
दोनों आरोपी सलाखों के पीछे जेल चले गए है. गौरतलब है कि मृतक ओमप्रकाश निवासी की 6 जनवरी को संदिग्ध अवस्था में लाश मिली थी. मृतक की दाई आंख फूटी हुई थी. इसके साथ ही सिर पर भी चोट के निशान मिले थे. मृतक की बाइक भी मौके पर मिली थी. बाइक की चाबी भी मृतक के जेब में ही थी.
मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया था. पुलिस ने जांच और पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को धरदबौचा है. शराब के नशे में मृतक ने विवाद किया था. इसके बाद दोस्तों ने अपने ही दोस्त की हत्या कर दी थी.
Location :
Khargone,Khargone,Madhya Pradesh
First Published :
February 08, 2025, 08:49 IST