Last Updated:February 08, 2025, 08:55 IST
Lucky Ali Fourth Marriage: पहले ही तीन शादियां कर चुके लकी अली ने चौथी शादी को लेकर अपनी इच्छा जाहिर की है. उन्होंने एक फिल्म फेस्टिवल के दौरान ये बात कही, जिसने सबको हैरान कर दिया.
![5 बच्चे, 3 बार तलाक, प्यार को तरसा हैंडसम सिंगर, 66 की उम्र करेगा चौथी शादी 5 बच्चे, 3 बार तलाक, प्यार को तरसा हैंडसम सिंगर, 66 की उम्र करेगा चौथी शादी](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Lucky-Ali-1-2025-02-13695bb8b4456436961435103795a4e0.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
लकी अली के तीनों पत्नियों से 5 बच्चे हैं.
हाइलाइट्स
- बयान से चर्चा में आए लकी अली.
- चौथी शादी को बताया 'सपना'.
- लकी अली की तीनों पत्नियां रहीं विदेशी.
नई दिल्ली. ‘आ भी जा, आ भी जा…’ ‘ओ सनम’, ‘गोरी तेरी आंखे कहें’, ‘एक पल जीना…’ जैसे कई ब्लॉकबस्टर गानों से लोगों के दिल में खास जगह बनाने वाले म्यूजिक इंडस्ट्री के जाने माने सिंगर लकी अली उन सितारों में शुमार हैं, जो अपनी प्रोफेशनल ही नहीं पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं. अब एक बार फिर 66 साल के लकी अली अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में आ गए हैं. तीन असफल शादी के बाद उन्होंने सरेआम चौथी शादी को लेकर इच्छा जाहिर की है.
दरअसल, हाल ही में लकी अली दिल्ली एक इवेंट में शानिल हुए. दिल्ली की सुंदर नर्सरी में आयोजित हुए 18वें कथाकार इंटरनेशनल स्टोरीटेलर फेस्टिवल के दौरान उन्होंने शादी को लेकर बात की और जो बात कही, जिसकी हर तरफ चर्चा होने लगी.
लकी अली का सपना है चौथी शादी
फिल्म फेस्टिवल के दौरान लकी अली ने अपनी परफॉर्मेंस से समां बांधा. अपने कुछ हिट गानों पर प्रस्तुति दी. इसके बाद जब उनसे उनके सपने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने हैरान कर देने वाला जवाब दिया. इवेट के दौरान उन्होंने कहा, ‘मेरा सपना है कि मैं फिर से शादी करूं.’ लकी अली का यह बयान अब सुर्खियों में है.
ट्रोल्स के निशाने पर सिंगर
सिंगर अपने बयान को लेकर ट्रोल्स के निशाने पर हैं. इस बयान के वायरल होने के बाद कुछ लोगों का मानना है कि सिंगर जल्दी ही चौथी शादी कर सकते हैं. इसी के साथ इस बात की भी चर्चा शुरू हो गई है कि सिंगर फिर से शादी कर सकते हैं. तीनों शादियों से उनके 5 बच्चे हैं
1996 में की थी पहली शादी
लकी अली अब तक तीन शादियां कर चुके हैं और उनकी तीनों पत्नियां विदेशी रही हैं. लकी अली ने पहली शादी 1996 में की थी. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की रहने वाली मेघन जेन मैक्लेरी से पहली शादी की, जिनसे उनके दो बच्चे हैं. कुछ सालों बाद लकी अली मेघन से अलग हो गए.
2000 में की दूसरी शादी
मेघन जेन मैक्लेरी से अलग होने के बाद उन्होंने साल 2000 में पर्शिया की रहने वाली इनाया से दूसरी शादी की. इस शादी से भी लकी अली के 2 बच्चे हुए और फिर दोनों अलग हो गए.
7 साल में खत्म हुई तीसरी शादी
सिंगर ने साल 2010 में तीसरी शादी की. उन्होंने ब्रिटिश मॉडल केट एलिजाबेथ हॉलम को हमसफर बनाया, जिनसे उनका एक बेटा है. लेकिन ये सफर भी ज्यादा नहीं चला और केट से लकी 2017 में अलग हो गए.
‘पत्नी के प्रति ईमानदार रहें, उनसे प्यार करें’
टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक पुराने इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, ‘कुछ लोग एक ही शादी के लिए उपयुक्त होते हैं. मुझे नहीं लगता कि मैं एक शादी के लिए उपयुक्त हूं. मैं बहुत घूमता हूं. मैं एक स्वतंत्र आत्मा हूं. मुझे अकेलापन लगता है. मैं धोखा नहीं दे सकता. जब आपका सामना प्रलोभनों से होता है तो क्या होता है? शादी कर लेना बेहतर है. अपनी पत्नी के प्रति ईमानदार रहें और अपनी पत्नियों से प्यार करें.’
Location :
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
First Published :
February 08, 2025, 08:55 IST
5 बच्चे, 3 बार तलाक, प्यार को तरसा हैंडसम सिंगर, 66 की उम्र करेगा चौथी शादी