Last Updated:February 08, 2025, 05:56 IST
Sadar Bazar Chunav Result: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में सदर बाजार सीट पर AAP के सोमदत्त, कांग्रेस के अनिल भारद्वाज और भाजपा के मनोज कुमार जिंदल के बीच कड़ा मुकाबला है. परिणाम का इंतजार है.
हाइलाइट्स
- सदर बाजार सीट पर AAP, BJP और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला.
- AAP के सोमदत्त, कांग्रेस के अनिल भारद्वाज और भाजपा के मनोज जिंदल मैदान में.
- 2025 के विधानसभा चुनाव के परिणाम का इंतजार.
Sadar Bazar Chunav Result: दिल्ली विधानसभा चुनाव में अब परिणाम की बारी है. 2025 का विधानसभा चुनाव काफी रोचक रहा, मुकाबला त्रिकोणिय है. 70 विधानसभा सीटों पर आम आमदी पार्टी (AAP), भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस ने अपने पूरे दमखम से चुनाव लड़ा. वहीं सदर बाजार विधानसभा की बात करें तो मुकाबला काफी दिलचस्प माना जा रहा है. अब लोग रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं.
इस बार AAP ने मौजूदा विधायक सोमदत्त को टिकट दिया है. कांग्रेस से अनिल भारद्वाज और भाजपा ने मनोज कुमार जिंदल मैदान में हैं. दिल्ली की राजनीति ने साल 2013 में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला था. आम आदमी पार्टी अपने उदय के साथ पहली बार विधानसभा चुनाव में मैदान में थी.
साल 2013 में सदर बाजार विधानसभा सीट पर मुकाबला काफी दिलचस्प रहा. लगातार तीन चुनाव जीत चुकी कांग्रेस इस बार तीसरे स्थान पर चली गई. AAP के सोम दत्त भाजपा के जय प्रकाश को मात्र 796 वोट से हरा दिया था. इस चुनाव में लगातार तीन चुनाव जीत चुके कांग्रेस के राजेश जैन 31,094 वोट पाकर तीसरे स्थान पर खिसक गए.
2015 में भी AAP ने मारी बाजी
2015 में एक बार फिर विधानसभा चुनाव कराने की जरूरत पड़ी. 2015 में फिर से चुनाव कराए गए और केजरीवाल ने 70 में से 67 सीटें जीतकर सत्ता में शानदार वापसी की. इस बार भी AAP को सोमदत्त ने बाजी मारी. AAP ने भाजपा के परवीन कुमार जैन को 34,315 वोट के साथ हराकर काफी बड़ी जीत दर्ज की
2020 में सोम गुप्ता ने लगाई जीत की हैट्रीक
साल 2020 के विधानसभा चुनाव में AAP को जबरदस्त जनादेश मिला. AAP ने 70 में से कुल 62 सीटों पर जीत दर्ज की. इस बार भी AAP के सोमदत्त ने यहां से लगातार तीसरी जीत दर्ज की. AAP उम्मीदवार ने भाजपा के जयप्रकाश को 25,644 वोट से हरा दिया था. AAP उम्मीदवार को 68,790 और भाजपा को 43,146 वोट मिले थे.
First Published :
February 08, 2025, 05:56 IST