Last Updated:February 08, 2025, 06:00 IST
Chandni Chowk Chunav 2025: चांदनी चौक विधानसभा चुनाव 2025 में त्रिकोणीय मुकाबला है. AAP ने पुरनदीप साहनी, कांग्रेस ने मुदित अग्रवाल और BJP ने सतीश जैन को उम्मीदवार बनाया है. 2020 में AAP के प्रहलाद सिंह साहनी ज...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- चांदनी चौक चुनाव 2025 में त्रिकोणीय मुकाबला.
- AAP, BJP और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला.
- रिजल्ट का पल-पल अपडेट का इंतजार.
Chandni Chowk Chunav 2025: दिल्ली का चांदनी चौक दिल्ली ही नहीं देश से लेकर विदेश तक में काफी मशहूर है. दिल्ली जो भी घूमने आता है वह दिल्ली के इस इलाके में एक बार तो जरूर जाता है. दिल्ली विधानसभा चुनाव में भी यह इलाका खूब चर्चा में रहा. इस बार का विधानसभा चुनाव त्रिकोणिय होने के साथ-साथ काफी रोचक भी रहा. मतदान के बाद अब लोगों को रिजल्ट का इंतजार है.
इस बार चांदनी चौक सीट पर आप ने मौजूदा विधायक प्रहलाद सिंह साहनी की जगह पार्षद बेटे पुरनदीप साहनी को उम्मीदवार बनाया. वहीं कांग्रेस ने जयप्रकाश अग्रवाल के बेटे मुदित अग्रवाल को टिकट दिया है. मुदित सियासी अखाड़े में पहली बार मैदान में उतरे हैं. BJP की बात करें तो यहां सतीश जैन को उम्मीदवार बनाया गया है.
अब आते इस सीट के इतिहास के बारे में बात करते हैं. साल 2013 की बात करें तो दिल्ली में काफी राजनीतिक उथल-पुथल हुआ. आम आदमी पार्टी (AAP) का उदय हुआ और उसने पहली बार चुनाव भी लड़ा. इस साल चांदनीचौक विधानसभा सीट पर मुकाबला काफी दिलचस्प रहा. चांदनी चौक में मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच में ही था. इस मुकाबले में कांग्रेस के प्रहलाद सिंह साहनी को फिर से जीत मिली. पहली बार चुनाव मैदान में उतरी आप के उम्मीदवार को 15275 वोट मिले.
2015 में AAP ने पहली जीत हासिल की
साल 2015 के चुनाव में चांदनी चौक सीट से अलका लांबा ने आप के टिकट पर चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की. जीत का अंतर 18287 वोट था. आप उम्मीदवार को 36,756 वोट मिले. भाजपा उम्मीदवार सुमन प्रकाश गुप्ता को 18469 वोट मिले. तीसरे नंबर पर कांग्रेस के प्रहलाद सिंह साहनी रहे.
2020 में फिर जीती AAP
साल 2020 के विधानसभा चुनाव में AAP को जबरदस्त बहुमत हासिल हुआ. AAP को 70 में से कुल 62 सीटों पर जीत मिली. कई सालों से इस सीट पर विधायक रहे प्रहलाद सिंह साहनी ने ही जीता दर्ज की. लेकिन इस बार पार्टी अलग थी, वह इस बार AAP की टिकट से मैदान में थे. 2015 में यहां से आप के टिकट पर जीतने वाली अलका लांबा इस चुनाव में अपनी जमानत भी नहीं बचा पाईं. वह इस बार कांग्रेस के टिकट से चुनाव लड़ रही थीं. AAP को 50891 वोट मिले, भाजपा के सुमन कुमार गुप्ता को 21307 वहीं कांग्रेस की अलका लांबा को मात्रा 3881 वोट मिले.
First Published :
February 08, 2025, 06:00 IST