Last Updated:February 08, 2025, 05:57 IST
Delhi Chunav Result: रोहिणी विधानसभा चुनाव 2025 में BJP के विजेंद्र गुप्ता, AAP के प्रदीप मित्तल और कांग्रेस के सुमेश गुप्ता के बीच कड़ी टक्कर है. वोटों की गिनती जल्द शुरू होने वाली है. पिछले चुनाव में BJP ने ज...और पढ़ें
![रोहिणी विधानसभा सीट पर होगा कांटे की टक्कर, क्या इस बार भी BJP मारेगी बाजी? रोहिणी विधानसभा सीट पर होगा कांटे की टक्कर, क्या इस बार भी BJP मारेगी बाजी?](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Rohini-2025-02-67535d9816fb2ae2299aa2cfe2fed13f.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
Rohini Vidhan Sabha Chunav 2025: BJP और AAP के बीच टक्कर होती है.
Rohini Chunav 2025: रोहिणी विधानसभा सीट के लिए वोटों की गिनती जल्द शुरू होने वाली है. इस विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने मौजूदा विधायक विजेंद्र गुप्ता (Vijender Gupta) को फिर से चुनावी मैदान में उतारा है, जबकि आम आदमी पार्टी ने प्रदीप मित्तल (Pradeep Mittal) को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. वहीं कांग्रेस पार्टी ने इस सीट से सुमेश गुप्ता (Sumesh Gupta) को अपना उम्मीदवार बनाया है. रोहिणी विधानसभा क्षेत्र में चुनावी मुकाबला हमेशा ही रोमांचक और कड़ी टक्कर वाला होता है.
चुनाव के लिए मतदान 5 फरवरी 2025 को हुआ था और अब मतों की गिनती 8 फरवरी 2025 को सुबह 8 बजे से शुरू होगी. इस निर्वाचन क्षेत्र में रिजल्टों का इंतजार पूरे राज्य के राजनीतिक परिदृश्य पर असर डाल सकता है, क्योंकि यह तीन प्रमुख दलों के बीच सीधा मुकाबला है.
उत्तर पश्चिम दिल्ली लोकसभा क्षेत्र का है हिस्सा
रोहिणी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र भारतीय राज्य दिल्ली के 70 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है. यह क्षेत्र उत्तर पश्चिम दिल्ली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का हिस्सा है. 1980 के दशक में दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने रोहिणी को एक उप-शहर परियोजना के रूप में विकसित किया था. रोहिणी दिल्ली नगर निगम के 12 प्रशासनिक क्षेत्रों में से एक है. रोहिणी के आसपास के क्षेत्र में पीतमपुरा, शालीमार बाग, हैदरपुर, मंगोल पुरी, सुल्तानपुरी, खेड़ा कलां, खेड़ा खुर्द, बुध विहार, कराला, कंझावला, समयपुर, बरवाला, पूठ खुर्द, किरारी सुलेमान नगर, पूठ कलां, मुकरबा चौक और बवाना शामिल हैं.
पिछले चुनाव में भाजपा ने हासिल की थी जीत
वर्ष 2020 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार विजेंद्र गुप्ता ने 62,174 वोटों के साथ जीत दर्ज की थी. वहीं आम आदमी पार्टी (आप) के राजेश नामा ‘बंसीवाला’ को 49,526 वोट मिले, जबकि कांग्रेस के सुमेश गुप्ता को मात्र 1,963 वोट मिले थे. इसी तरह 2015 के विधानसभा चुनाव में भी विजेंद्र गुप्ता ने 59,867 वोटों के साथ जीत हासिल की थी. आम आदमी पार्टी के सी.एल. गुप्ता को 54,500 वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस के सुखबीर शर्मा को 3,399 वोट प्राप्त हुए थे.
रोहिणी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र दिल्ली के राजनीतिक परिदृश्य में महत्वपूर्ण स्थान रखता है और यहां के चुनाव परिणाम राज्य की राजनीतिक दिशा तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.
First Published :
February 08, 2025, 05:57 IST