Last Updated:February 08, 2025, 05:57 IST
Delhi Vidhan Sabha Chunav Result: ओखला विधानसभा चुनाव 2025 में आम आदमी पार्टी के अमानतुल्लाह खान और भाजपा के मनीष चौधरी के बीच कड़ा मुकाबला होगा. वर्ष 2015 और 2020 में अमानतुल्लाह ने बड़ी जीत हासिल की थी.
![ओखला विधानसभा सीट पर AAP की हैट्रिक या BJP की वापसी? काउंटिंग जल्द होगी शुरू ओखला विधानसभा सीट पर AAP की हैट्रिक या BJP की वापसी? काउंटिंग जल्द होगी शुरू](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Okhala-2025-02-e49df516e435121cdc2182cb17de5885.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
Okhla Vidhan Sabha Chunav 2025: वोटों की गिनती जल्द शुरू होने वाली है.
Okhla Chunav 2025: दिल्ली के ओखला विधानसभा सीट के लिए वोटों की काउंटिंग अब से कुछ देर में शुरू होगी. इस क्षेत्र से आम आदमी पार्टी (AAP) के अमानतुल्लाह खान (Amanatullah Khan) और भारतीय जनता पार्टी के मनीष चौधरी (Manish Chaudhary) के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल सकता है. वहीं कांग्रेस ने अरीबा खान (Ariba Khan) को इस चुनाव क्षेत्र से मैदान में उतारा है. हाल के वर्षों में आम आदमी पार्टी (AAP) सबसे प्रभावी गढ़ के रूप में उभरा है. लेकिन इस बार क्या आप अपनी हैट्रिक लगाने में कामयाब रहेगी या चूकी जाएगी. यह तो काउंटिंग शुरू होने के बाद धीरे-धीरे धूल हटने के बाद पता चलेगा.
आप ने भाजपा को हराया
पार्टी के नेता अमानतुल्लाह खान ने वर्ष 2015 और 2020 दोनों चुनावों में यहां जबरदस्त जीत हासिल की. उनका दबदबा वर्ष 2020 के चुनाव में स्पष्ट रूप से देखा गया, जब उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार ब्रह्म सिंह को 71,827 वोटों के बड़े अंतर से हराया. वर्ष 2020 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में अमानतुल्लाह खान ने ओखला सीट पर 1,30,367 वोट प्राप्त किए थे. इससे पहले वर्ष 2015 में भी उन्होंने 1,04,271 वोट प्राप्त किए थे और भाजपा के ब्रह्म सिंह को 64,532 वोटों के अंतर से हराया था.
2013 में कांग्रेस का था दबदबा
ओखला विधानसभा क्षेत्र में 2013 के चुनाव में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC) के उम्मीदवार आसिफ मोहम्मद खान ने जीत हासिल की थी. उन्होंने 50,004 वोट प्राप्त किए थे और आम आदमी पार्टी (AAP) के इरफानुल्लाह खान को 26,545 वोटों से हराया था. इस चुनाव में कुल वैलिड वोटों की संख्या 1,37,590 थी, जबकि 2,35,966 मतदाता पंजीकृत थे.
आप ने कांग्रेस से छिनी थी सत्ता
ओखला निर्वाचन क्षेत्र में समय-समय पर राजनीतिक रुझानों में बदलाव हुआ है, जिसकी वजह से चुनावी रिजल्ट बहुत ही दिलचस्प होते हैं. AAP का प्रभाव यहां पिछले कुछ वर्षों में बढ़ा है. वर्ष 2013 में कांग्रेस ने यहां अपनी सत्ता कायम रखी थी. ओखला विधानसभा क्षेत्र में राजनीतिक बदलावों के संकेत हैं, लेकिन आम आदमी पार्टी के नेता अमानतुल्लाह खान का दबदबा जारी है. उनकी लगातार जीत ने इस क्षेत्र में पार्टी की मजबूत पकड़ को साबित किया है, जबकि 2013 में कांग्रेस के नेतृत्व में बदलाव हुआ था.
First Published :
February 08, 2025, 05:57 IST