Last Updated:February 08, 2025, 00:01 IST
Delhi Chunav Result Today: दिल्ली विधानसभा चुनाव के संपन्न होने के बाद सबकी नजरें रिजल्ट पर टिकी हैं. अब वह घड़ी भी समीप आ गई है. कुछ घंटों बाद ही वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी. इसके साथ ही दिल्ली का ताज किस...और पढ़ें
![फिर चलेगी झाड़ू या खिलेगा कमल, दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आज फिर चलेगी झाड़ू या खिलेगा कमल, दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आज](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/delhi-chunav-result-2025-02-8eb38cd3891089b7f6da1cb186116377.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
दिल्ली विधानसभा चुनाव का परिणाम आज शनिवार 8 फरवरी 2025 को आ जाएगा.
हाइलाइट्स
- दिल्ली विधानसभा चुनाव-2025 का परिणाम आज सामने आएगा
- आप के साथ ही बीजेपी और कांग्रेस ने चुनाव मैदान में प्रत्याशी उतारे
- 5 फरवरी 2025 को वोट डाले गए थे, एग्जिट पोल के नतीजों में भाजपा आगे
नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद रिजल्ट की घड़ी करीब आ गई है. ईवीएम का पिटारा खुलने के बाद शनिवार को दिल्ली चुनाव के विजेता के नाम का फैसला हो जाएगा. आम आदमी पार्टी पिछले तीन चुनावों से अपना परचम लहराती आ रही है. साल 2013 के विधानसभा चुनावों में स्पष्ट बहुमत न आने की वजह से मध्यावधि चुनाव कराना पड़ा था. इसके बाद साल 2015 और 2020 में हुए विधानसभा चुनावों में अरविंद केजरीवाल की अगुआई में AAP ने प्रचंड बहुमत के साथ सत्त में वापसी की थी. कांग्रेस दिल्ली की सत्ता से 15 साल के बाद दूर हुई थी. वहीं, बीजेपी का इंतजार और लंबा हो गया था. साल 2025 के विधानसभा चुनावों के बाद जारी एग्जिट पोल के नतीजों में ढाई दशक से भी ज्यादा समय के बाद बीजेपी के सत्ता में आने की संभावना जताई गई है. दूसरी तरफ, कांग्रेस की हालत लगातार चौथे चुनाव में भी खराब ही रहने के आसार हैं.
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को वोट डाले गए थे. साल 2020 की तुलना में इस बार मतदान प्रतिशत कम रहा. इस बार जहां 60 फीसद से कुछ ही ज्यादा वोटर्स ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया तो पिछले चुनाव में 62 फीसद से ज्यादा लोगों ने वोट डाले थे. वोटिंग के बाद अब सबकी निगाहें चुनाव परिणाम पर टिकी हैं. सभी राजनीतिक दलों की ओर से अपने-अपने दावे किए जा रहे हैं. इस बार के चुनाव में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी के साथ ही बीजेपी और कांग्रेस के प्रत्याशी भी मैदान में थे. दिलचस्प बात यह है कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव साथ मिलकर लड़ा था, लेकिन विधानसभा चुनाव आते-आते यह दोस्ती टूट गई और दोनों दलों ने अपने दम पर चुनाव लड़ा.
‘AAP ने हारने का बहाना तैयार कर लिया’, बीजेपी नेता बोले- दिल्ली में हम 52 से 56 सीटें जीतेंगे
एग्जिट पोल के नतीजे
पांच फरवरी को मतदान के बाद एग्जिट पोल के नतीजे सामने आए थे. माई एक्सिस इंडिया से लेकर टुडेज चाणक्य जैसी सर्वे एजेंसियों की ओर से जारी आंकड़ों में इस बार दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनने की संभावना जताई गई है. बीजेपी को औसतन 45 से 55 के बीच सीटें आने की संभावना जताई गई है. वहीं, सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी को इस बार 15 से 20 सीटों से ही संतोष करना पड़ सकता है, जबकि कांग्रेस को 1 से 2 सीटें मिल सकती हैं. बता दें कि दिल्ली विधानसभा में विधानसभा की 70 सीटें हैं. साधारण बहुमत के साथ सरकार बनाने के लिए 36 विधायकों का होना जरूरी है.
प्रचार अभियान में बयानों की बौछार
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए तिथियों का ऐलान होने के साथ ही सभी दलों के स्टार प्रचारक कैंपेन में जुट गए थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर अमित शाह, योगी आदित्यनाथ जैसे दिग्गजों ने जनता के बीच जाकर बीजेपी के लिए वोट मांगा. दूसरी तरफ, आम आदमी पार्टी की तरफ से अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, मुख्यमंत्री आतिशी मर्लेना जैसे नेताओं ने अपने एजेंडे को लोगों तक पहुंचाने की पुरजोर कोशिश की. कांग्रेस की तरफ से राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपने प्रत्याशियों के लिए वोट मांगे.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 08, 2025, 00:01 IST