Agency:News18 Himachal Pradesh
Last Updated:February 07, 2025, 23:20 IST
हिमाचल प्रदेश विधानसभा में हुई भर्तियों पर शिक्षित बेरोजगार संघ ने गड़बड़ी का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि नेताओं के करीबी लोगों को नौकरी दी गई है. इस भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता नहीं रखी गई. इस मामले को ल...और पढ़ें
हिमाचल प्रदेश विधानसभा में हुई भर्तियों का शिक्षित बेरोजगार संघ ने किया विरोध
हाइलाइट्स
- शिक्षित बेरोजगार संघ ने विधानसभा की भर्ती प्रक्रिया पर गड़बड़ी का आरोप लगाया.
- संघ का दावा है कि नौकरियां नेताओं के करीबी लोगों को दी गई हैं.
- इस मामले को लेकर संघ ने हाई कोर्ट में याचिका दायर करने का फैसला किया है.
शिमला: हिमाचल प्रदेश विधानसभा में हाल ही में JOA- IT, माली, स्टेनोग्राफर, रिपोर्टर और ड्राइवर समेत कई श्रेणियां के पद भरे गए हैं. इससे कई युवाओं को रोजगार मिला है. वहीं, इस भर्ती को लेकर राज्य के अन्य युवा और कई परीक्षा के अभ्यर्थी गड़बड़ी के आरोप लगा रहे हैं.
युवाओं का आरोप है कि यह नौकरियां बड़े नेताओं के करीबी लोगों को दी गई है. साथ ही सोशल मीडिया पर भी इस विषय को लेकर बहस छिड़ चुकी है. इस बीच शिक्षित बेरोजगार संघ ने मामले में हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय जाने की बात कही है. शिक्षित बेरोजगार संघ का कहना है कि वह उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे और न्याय की मांग करेंगे.
नेताओं के करीबियों को दी गई नौकरी
हिमाचल प्रदेश शिक्षित बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बाल कृष्ण ठाकुर ने बताया कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा में हुई भर्तियों में गड़बड़ी की आशंका है. वे इस मामले को लेकर हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय जाएंगे. वह पूरे मामले पर उच्च न्यायालय के समक्ष जनहित याचिका दायर करेंगे.
उन्होंने आरोप लगाया कि विधानसभा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और मुख्यमंत्री के करीबी लोगों को ही विधानसभा में नौकरियां दी गई हैं. बालकृष्ण का कहना है कि विधानसभा में हुई इन भर्तियों में योग्य लोगों को मौका दिया जाना चाहिए था. लेकिन ऐसा नहीं किया गया है.
हाईकोर्ट में दायर की जाएगी याचिका
बाल कृष्ण ठाकुर ने भर्ती प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए कहा कि जहां दूसरी भर्तियों में ज्वाइनिंग देने में सरकार को एक साल लग जाता है. वहीं विधानसभा की भर्ती में अगले ही दिन ज्वाइनिंग दे दी गई. उन्होंने परीक्षाओं में आंसर की में गड़बड़ी की आशंका जताई, क्योंकि वेबसाइट पर मौजूद सभी सवालों के ऑप्शन एक जैसे पैटर्न में दिख रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह इस मामले को हाई कोर्ट में ले जाएंगे और अगले हफ्ते याचिका दाखिल करेंगे, उन्हें न्याय की उम्मीद है.
Location :
Shimla,Himachal Pradesh
First Published :
February 07, 2025, 23:20 IST