/
/
/
लग्जरी कार को रखा था ट्रॉली बैग, तलाशी में मिली 'बहुमूल्य' चीज, कीमत सुन चौंक गए अफसर!
प्रियांक सौरभ. मुजफ्फरपुर. मुजफ्फरपुर में डीआरआई की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थ कोकिन की बड़ी खेप बरामद की है. मुजफ्फरपुर के गायघाट थाना क्षेत्र के मैठी टॉल प्लाजा पर एक कार में एक ट्रॉली बैग में करीब 4.2 किलो कोकिन मिला. बरामद कोकीन की अंतराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत 42 करोड़ रुपये बताई जा रही है. इस दौरान एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार मादक पदार्थ की इस खेप को थाईलैंड से भूटान के रास्ते पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी लाया गया था. फिर एक कार से मुजफ्फरपुर के रास्ते दिल्ली ले जाया जा रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर डीआरआई की टीम ने मैठी टॉल प्लाजा पर कार को रोककर तलाशी ली. कार में एक ट्राली बैग रखा हुआ था. जब ट्रॉली बैग के बेस पैड के नीच चार पैकेट में 4.2 किलोग्राम कोकीन मिली. डीआरआई टीम ने महाराष्ट्र के रहने वाले एक तस्कर शाहीन शेख को भी गिरफ्तार किया.
24 घंटे से टीम सिविल ड्रेस में कर रही थी इंतजार
बिहार में पहली बार 42 करोड़ की कोकीन जब्त की गई है. इससे पहले पटना क्षेत्र में 12 करोड़ की कोकीन जब्त की थी. मैठी टोल प्लाजा पर डीआरआई की टीम पिछले 24 घंटे से सिविल ड्रेस में घात लगाए बैठी थी. लग्जरी कार के नंबर तक की जानकारी डीआरआई टीम के पास थी. टीम ने ड्राइवर और तस्कर को गिरफ्तार किया और इमलीचट्टा स्थित ऑफिस में ले जाकर पूछताछ की.
Tags: Bihar News, Muzaffarpur news, Shocking news, Weird news
FIRST PUBLISHED :
November 15, 2024, 17:25 IST