पटना : बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मां गंगा में डुबकी लगाने के लिए लाखों श्रद्धालु उमड़ पड़े. इस दिन को लेकर लोगों में खासा उत्साह था, नतीजा हर साल की तरह गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं का सैलाब देखने को मिला. लेकिन इसके चलते पटना शहर में यातायात व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई. इससे न केवल शहरवासियों, बल्कि यहां से दूसरे जिलों के लिए गुजर रहे यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. यहां कई किलोमीटर तक जाम से बुरे हालात देखने को मिले. ट्रैफिक पुलिस भी इन हालातों के चलते बेबस दिखी.
दरअसल, हर साल की तरह इस बार भी कार्तिक पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं ने पटना का रुख किया. त्रिवेणी घाट, मस्ताना घाट और कटैया घाट समेत अन्य प्रमुख घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ नजर आई. लोग मां गंगा के जयकारों के साथ पानी में डुबकी लगा रहे थे. इसके अलावा, पटना और आसपास के जिलों जैसे भोजपुर, बक्सर, सारण, सीवान, गोपालगंज से बड़ी संख्या में लोग गंगा स्नान करने पहुंचे थे.
पटना रेलवे स्टेशन पर भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई, जो गंगा स्नान के बाद ट्रेन पकड़ने के लिए पहुंच रहे थे.
जैसे ही लाखों श्रद्धालु गंगा स्नान करने के लिए घाटों पर पहुंचे, पटना की सड़कों पर ट्रैफिक जाम की स्थिति पैदा हो गई. खासकर पटना-दीघा एलिवेटेड रोड पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और वाहन रेंगते हुए चलते नजर आए. दीघा पुल और एम्स पुल के आसपास तो जाम की स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि हजारों वाहन सड़कों पर फंसे रहे, जिससे लोग खूब परेशान हुए.
ऐसे हालात तब बने, जब पटना ट्रैफिक पुलिस ने आज के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की थी और यातायात व्यवस्था को संभालने के लिए एकस्ट्रा पुलिस बल तैनात किया था.. लेकिन भारी भीड़ और यातायात के दबाव के सामने ट्रैफिक पुलिस भी पूरी तरह से लाचार नजर आई. लोग जाम से बचने के लिए रॉन्ग साइड में गाड़ी चलाते हुए दिखाई दिए, जिससे चौक-चौराहों पर स्थिति और भी बिगड़ गई. जाम से बचने की कोशिश में लोग सुरक्षित तरीके से सड़क पार करने में भी असमर्थ रहे.
पटना शहर के प्रमुख इलाकों में जाम की स्थिति और भी गंभीर हो गई. गांधी मैदान से एनआईटी घाट की ओर जाने वाली सड़क, स्टेशन रोड से बेली रोड की ओर जाने वाली सड़क और गर्दनीबाग की ओर जाने वाली सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें देखी गईं. यहां तक कि पटना स्टेशन के पास फ्लाईओवर के नीचे भी वाहन फंसे हुए थे, जिससे आम यात्रियों के लिए परेशानी बढ़ गई.
इस भारी जाम का असर सिर्फ यातायात पर ही नहीं पड़ा, बल्कि गंगा स्नान करने आए श्रद्धालु भी परेशान हो गए. गंगा घाटों पर स्नान के बाद वे अपने गंतव्य स्थान तक नहीं पहुंच पा रहे थे. वहीं, गंगा नदी के तट तक पहुंचने के लिए आने वाले श्रद्धालु भी जाम के कारण तट तक नहीं पहुंच पाए.
Tags: PATNA NEWS, Patna Police, Traffic Jam
FIRST PUBLISHED :
November 15, 2024, 17:32 IST