हरिद्वार. उत्तराखंड के हरिद्वार में सरकारी स्कूल से जुड़ा एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. बहादराबाद विकासखंड के रानी माजरा गांव में स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में छात्राओं के साथ दुर्व्यवहार का आरोप है. एक वायरल वीडियो में छात्राओं को विद्यालय में कच्चे चिकन की सफाई करते हुए देखा गया. इसके अलावा उन्हें विद्यालय में भोजन बनाने, जूठे बर्तन धोने और बचा हुआ दूध उन्हीं बर्तनों में पीने के लिए मजबूर किया गया. इस तरह की घटना से विद्यालय में शिक्षा के माहौल पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं.
जब यह वीडियो वायरल हुआ, तो जांच में पता चला कि यह वीडियो कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का ही था. इस पर जब छात्राओं से बात की गई, तो उन्होंने भी इस बात की पुष्टि की कि विद्यालय में उनसे साफ-सफाई और खाना बनाने जैसे काम करवाए जाते हैं. यहां तक कि उन्हें जूठे बर्तन में बचा हुआ दूध पीने के लिए भी मजबूर किया जाता है. यह छात्राओं के स्वास्थ्य और मानसिक स्थिति पर भी गहरा असर डाल सकता है. इस मामले में विद्यालय की वार्डन तन्नू चौहान ने सफाई दी कि चिकन विद्यालय में नहीं बना बल्कि बाहर से लाकर केवल गर्म किया गया था. उनका कहना था कि चिकन खिलाने की अनुमति उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारी से ली थी लेकिन वायरल वीडियो में छात्राओं को कच्चे चिकन की सफाई करते हुए देखा जा सकता है, जिससे साफ होता है कि वास्तविकता क्या है.
अभिभावकों में गहरा आक्रोश
इस मामले को लेकर स्थानीय लोगों और छात्राओं के अभिभावकों में गहरा आक्रोश है. उनका कहना है कि विद्यालय में छात्राओं के साथ ऐसा व्यवहार उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ है. अभिभावकों और स्थानीय लोगों ने इस मामले में वार्डन और अन्य शिक्षकों पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है. इस घटना ने सरकारी विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता और प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. वहीं विभाग मामले की जांच बात कह रहा है.
Tags: Haridwar news, Local18, Uttarakhand news
FIRST PUBLISHED :
November 22, 2024, 16:18 IST