सरयू नदी
अयोध्या: भगवान राम की नगरी अयोध्या में सुबह से ही कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर स्नान और दान का क्रम शुरू हो चुका है. कार्तिक माह की पूर्णिमा का विशेष धार्मिक महत्व है. मान्यता है कि आज के दिन स्नान करने से महीने भर सरयू नदी में स्नान करने का पुण्य मिलता है.
कार्तिक मेले में पहुंची श्रद्धालुओं की भीड़
आज के दिन स्नान, दीपदान, दान का पुण्य अक्षय रहता है. जिस वजह से आज सुबह से ही लाखों की संख्या में श्रद्धालु सरयू के घाटों पर स्नान कर रहे हैं. आज अयोध्या में रहकर माह भर कल्पवास करने वाले श्रद्धालुओं का भी अनुष्ठान पूरा होगा. इसके साथ ही रामनगरी में चलने वाले प्राचीन कार्तिक मेले का भी समापन आज हो जाएगा.
घाटों पर किए गए सुरक्षा के विशेष प्रबंध
श्रद्धालुओं के लिए घाटों पर सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए गए हैं. संपूर्ण मेला क्षेत्र को 3 जोन और 15 सेक्टर में बांटा गया है. इसके साथ ही बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों को स्नान घाटों पर लगाया गया है. जल पुलिस बाढ़ राहत और एसडीआरएफ की टीम स्नानार्थियों के सुरक्षा के लिए सक्रिय की गई है. श्रद्धालुओं की आवागमन मार्ग पर विशेष फोकस किया गया है.
इसके साथ ही श्रद्धालु सुलभता से स्नान कर दर्शन पूजन कर अपने गंतव्य को जा सकें. इसको लेकर प्रशासन की तरफ से मास्टर प्लान बनाया गया है. बड़ी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या में है. ऐसे में अयोध्या की सुरक्षा को लेकर भी इंतजाम मजबूत है. अयोध्या पहुंचे श्रद्धालु भी श्रद्धा से स्नान करने के बाद प्रशासनिक व्यवस्थाओं की प्रशंसा करते नजर आए.
घाट के पुरोहित ने बताया
घाट पुरोहित ओमप्रकाश पांडे ने बताया कि आज कार्तिक माह की पूर्णिमा है. ऐसे में अयोध्या में प्रभु राम के विराजमान होने के बाद पहली कार्तिक पूर्णिमा की स्नान है, जिसमें लाखों की संख्या में भक्त सरयू में स्नान कर रहे हैं. कार्तिक पूर्णिमा के दिन स्नान का विशेष महत्व होता है. कहा जाता है इस दिन सभी तरह की पुण्य कर पवित्र नदियों में स्नान करने से पूरे होते हैं. साथ ही पापों से मुक्ति मिलती है. इस दिन स्नान का भी विशेष महत्व होता है. भोर से ही लाखों की संख्या में भक्त अयोध्या के सरयू नदी में स्नान कर दान पुण्य कर रहे हैं. साथ ही मठ मंदिर में दर्शन पूजन कर रहे हैं.
श्रद्धालुओं ने स्नान करने के बाद बताया
सिद्धार्थ नगर से अयोध्या पहुंचे श्रद्धालु नरेंद्र ने बताया कि हम लोग आज कार्तिक पूर्णिमा के दिन अयोध्या में स्नान करने आए हैं. यहां व्यवस्थाएं बहुत अच्छी हैं. लाखों की संख्या में घाटों पर भीड़ है. किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं हो रही है. आज के दिन स्नान का विशेष महत्व भी होता है, तो वहीं, गोंडा से अयोध्या पहुंची श्रद्धालु रीता ने बताया कि प्रभु राम 500 वर्ष बाद विराजमान हो गए हैं. उन्होंने आज कार्तिक पूर्णिमा के दिन स्नान कर दर्शन किया. यहां उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है.
Tags: Ayodhya News, Kartik purnima, Local18, Religion, Religion 18, Saryu River
FIRST PUBLISHED :
November 15, 2024, 08:37 IST