Home Remedies for Kidney Stone: जो भी व्यक्ति किडनी स्टोन की समस्या से गुजर चुका है, वो जानता है कि यह दर्द कितना कष्टकारी होता है. यह एक मूत्र मार्ग की बीमारी है और किसी भी उम्र के व्यक्ति को प्रभावित कर सकती है. इसे मेडिकल भाषा में नेफ्रोलिथियासिस या यूरोलिथियासिस कहा जाता है. यह बीमारी शरीर में मिनरल्स और सॉल्ट की मात्रा बढ़ने से होती है, तो चलिए इसके बारे में जानते हैं…
किडनी स्टोन के लक्षण (Symptoms of kidney stones)
-निचले पीठ में दर्द
-पेशाब में जलन
-पेशाब में खून आना
-मितली और बुखार
अगर इलाज समय पर न किया जाए, तो किडनी स्टोन मूत्र मार्ग में रुकावट को बढ़ा सकता है और शरीर के अन्य अंगों को भी नुकसान पहुंचा सकता है.
किडनी के प्राकृतिक घरेलू उपचार (Home Remedies for kidney disease)
बता दें कि नैचरोपैथ मिलिंद पोते द्वारा नासिक में बताए गए कुछ घरेलू उपाय किडनी स्टोन को बिना सर्जरी के कम कर सकते हैं. ये उपाय केवल प्राकृतिक तत्वों पर आधारित हैं और जल्दी असर कर सकते हैं.
नींबू का रस: नियमित रूप से नींबू पानी पीने से किडनी स्टोन घुल जाते हैं. नींबू में मौजूद साइट्रिक एसिड कैल्शियम स्टोन बनने से रोकता है और स्टोन को पेशाब के जरिए बाहर निकलने में मदद करता है. इसके अलावा, नींबू का रस इम्यून सिस्टम को बढ़ाता है और शरीर से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालता है.
तुलसी के पत्तों का रस: तुलसी में मौजूद एसीटिक एसिड स्टोन को घोलने में मदद करता है. तुलसी के पत्तों के एंटीऑक्सीडेंट और एंटीबैक्टीरियल गुण मूत्राशय की सेहत को सुधारते हैं और पाचन तंत्र को स्वस्थ रखते हैं. तुलसी का रस खाली पेट सुबह लेने से लाभ मिलता है.
ओआवा का रस: ओआवा एक ऐसा पदार्थ है जो आसानी से घर में मिल जाता है. ओआवा पानी पीने से मूत्र मार्ग साफ रहता है और किडनी स्टोन घुलने में मदद मिलती है. सुबह ओआवा को गर्म पानी में मिलाकर लेने से स्टोन पेशाब के जरिए बाहर निकलता है.
अनार का रस: अनार का रस एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है, जो किडनी के कार्य को बेहतर बनाता है. नियमित रूप से अनार का रस पीने से किडनी स्टोन के आकार में वृद्धि नहीं होती और पेशाब में एसिडिटी भी कम होती है.
गवंकुरा का रस: गवंकुरा में कई पोषक तत्व होते हैं, जो किडनी स्टोन को घोलने और मूत्र मार्ग को साफ रखने में मदद करते हैं. हर सुबह गवंकुरा का रस पीने से किडनी का आंतरिक सफाई होती है.
क्या आपके बाल भी टूट रहे हैं? इन आसान उपाय से बालों को बनाएं घना और मजबूत!
किडनी स्टोन के लक्षण
यदि आपको किडनी स्टोन की समस्या है, तो आप इन लक्षणों का सामना कर सकते हैं:
-निचले पीठ या कमर में तीव्र दर्द
-पेशाब के दौरान जलन या दर्द
-गुलाबी या लाल रंग का पेशाब
-बार-बार पेशाब आना लेकिन कुछ बाहर न निकलना
-मितली, उल्टी, या बुखार
Tags: Local18, Special Project
FIRST PUBLISHED :
November 27, 2024, 20:03 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.