Agency:News18 Jharkhand
Last Updated:February 01, 2025, 11:12 IST
Agriculture Tips: इस वर्ष सरसों की फसल में बंपर पैदावार हो रही है, जिससे किसानों के चेहरों पर खुशी देखी जा रही है, लेकिन कृषि वैज्ञानिकों ने आखिरी समय में कुछ बातों का ख्याल रखने की बात कही है.
सरसों के फूल
हाइलाइट्स
- इस वर्ष सरसों की फसल में बंपर पैदावार की उम्मीद है।
- किसानों को कीट नियंत्रण पर विशेष ध्यान देना चाहिए।
- अधिक वर्षा और कम ठंड से सरसों की खेती के लिए मौसम अनुकूल है।
हजारीबाग. बसंत पंचमी का पर्व आते आते खेतों में सरसों के फूल लहराने लगे हैं. सरसों के पीले फूलों के कारण खेत काफी सुंदर दिखने लगे हैं. हाल के वर्षों में बड़े हुए सरसों के तेल के दाम के कारण किसानों का ध्यान सरसों के प्रमुखता से गया है. हजारीबाग जिले में भी इस बार बड़े पैमाने पर सरसों की खेती किसानों ने लगाई है. सरसों की खेती को किसान अब कम लगात में अधिक मुनाफा के नजर से देख रहे हैं.
बड़े पैमाने पर हुई खेती
हजारीबाग जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों ने बृहद पैमाने पर सरसों की खेती अपने खेतों में लगाई है. सरसों के खेती में दाने भरने लगे हैं. इस वर्ष अधिक वर्षा और कम ठंड होने के कारण से सरसों की खेती के लिए मौसम काफी अनुकूल बना हुआ है. अधिक वर्षा होने के कारण से इस बार पटवन के लिए भी किसानों को समस्या नहीं झेलनी पड़ रही है. किसान भी काफी अधिक पैदावार होने की उम्मीद किस लग रहे हैं. जिले में दो वैरायटी की सरसो की खेती की जाती है. जिसमें पहला काला सरसों और दूसरा पीला सरसों.
अधिक पैदावार होने की उम्मीद
किसानों का भी कहना है सरसों की खेती कम लागत में अधिक मुनाफा देने वाली खेती है. इसमें दूसरे खेती के तुलना में मेहनत भी कम है. इस वर्ष अधिक वर्षा होने के कारण से जल स्रोत भरे हुए हैं. किसान आसानी से अपने खेतों में फसलों को पानी पहुंचा पा रहे हैं. पिछले वर्षों में सरसों की खेती में बीमारी की भी शिकायत होती थी लेकिन इस बार कोई बीमारी नहीं आई है. उम्मीद है इस वर्ष सरसों की फसल अच्छी आयेगी.
वहीं हजारीबाग के तरबा खरवा स्थित आईसेक्ट विश्वविद्यालय के कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर अरविंद कुमार बताया कि इस वर्ष सरसों की फसल काफी अच्छी आई है. किसानों को अब अपने फसलों के कीट से नियंत्रण रखना है. कीट फसलों को नुकसान पहुंचा सकते है. कीट नियंत्रण रखने के बाद फसलों की पैदावार भी बढ़ेगी.
Location :
Hazaribagh,Jharkhand
First Published :
February 01, 2025, 11:12 IST
किसान सावधान! इस बार सरसों की होगी बंपर पैदावार, लेकिन इन बातों का रखें ख्याल