BSC Pass Farmer Success Story: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के विकासखंड हालदार मऊ के ग्राम मिर्जापुर के किसान केले की खेती करके सालाना 12 से 15 लख रुपए कमा रहे हैं. लोकल 18 से बातचीत के दौरान अमित कुमार अवस्थी बताते हैं कि बीएससी करने के बाद उनको नौकरी करने का कोई शौक नहीं था. पिताजी खेती करते थे. उन्हीं को देखते हुए सुमित ने भी केले की खेती की शुरुआत की. इससे उन्हें अच्छा खासा मुनाफा हो रहा है.
पढ़-लिख कर रहे केले की खेती
अमित बताते हैं कि बीएससी एजी करने के बाद उनको नौकरी नहीं करनी थ. पारंपरिक खेती पिताजी कर रहे थे. फिर उनके दिमाग में आया कि कुछ नए तरीके से किया जाए. फिर उन्होंने केले की खेती की शुरुआत की जिससे वो तगड़ी कमाई कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि वो लगभग 5 एकड़ में केले की खेती कर रहे हैं. साथ ही आगे और बढ़ाने के बारे में भी विचार कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें – अंडे देने की मशीन है ये मुर्गी…ताबड़तोड़ कमाई से कर देगी ATM को फेल! देखभाल करना भी आसान
साल में कितना है टर्नओवर
अमित अवस्थी बताते हैं कि वो सालाना 5 एकड़ में लगभग 12 से 15 लाख रुपए का टर्नओवर होता है. वो G9 केले की प्रजाति की खेती कर रहे हैं जो काफी अच्छा होता है. उन्होंने बताया कि 12 से 14 महीने में G9 केले की फसल तैयार हो जाती है और हम इससे दो बार फल ले सकते हैं.
कितने आती है लागत
अमित ने बताया कि एक बीघे केले की खेती करने के लिए लगभग 18 से 20 हजार रुपए की लागत आती है. फसल बेचने के लिए किसी मंडी या बाजार में भी नहीं जाना पड़ता. ठेकेदार आकर खेत से ही केला लेकर चले जाते हैं. इससे उनको नगद पैसे मिल जाते हैं और किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होती है.
Tags: Agriculture, Gonda news, Local18, Success Story
FIRST PUBLISHED :
November 20, 2024, 14:43 IST