सचिन: गाजियाबाद का नायक, जो पिता को खोने के बाद बना लाचारों का सहारा...
गाजियाबाद: यूपी में गाजियाबाद के रहने वाले सचिन गरीब और लाचार लोगों की मदद करते हैं. उनकी जिंदगी में एक ऐसा मोड़ आया, जिसने उन्हें दूसरों के लिए मिसाल बना दिया. सचिन ने अपने पिता को एक साल पहले खो दिया था. इस गहरे सदमे ने उन्हें यह महसूस कराया कि दुख और तकलीफ से जूझ रहे लोगों की मदद करना ही उनके पिता को सच्ची श्रद्धांजलि होगी.
हर जरूरतमंद का सहारा बने सचिन
सचिन जब भी गाजियाबाद की सड़कों पर निकलते हैं. उस समय कोई गरीब या लाचार व्यक्ति दिखता है, तो वह उसकी हरसंभव मदद करते हैं. जरूरतमंदों को खाना खिलाने से लेकर, ओढ़ने-बिछाने के लिए बिस्तर देने तक, सचिन हर काम अपने दिल से करते हैं. उनकी खासियत यह है कि वे केवल जरूरत का सामान ही नहीं देते, बल्कि उन लोगों की हेयर ड्रेसिंग और सफाई कर उन्हें एक नया रूप देते हैं, ताकि वे आत्मसम्मान के साथ आगे बढ़ सकें.
कैसे करते हैं मदद?
सचिन ने एक साल पहले इस नेक काम की शुरुआत की. अपने खर्चों को बचाकर और कभी-कभी अपने दोस्तों व शुभचिंतकों की मदद से वे जरूरतमंदों के लिए खाना और अन्य सामान का इंतजाम करते हैं. उनकी ईमानदारी और सेवा भावना देखकर अब लोग खुद भी उनकी मदद के लिए आगे आते हैं.
खुद का है यूट्यूब चैनल
सचिन ने अपने काम को और लोगों तक पहुंचाने के लिए एक यूट्यूब चैनल शुरू किया है. यहां वे अपने सेवा कार्य की कहानियां साझा करते हैं, ताकि अन्य लोग भी प्रेरित होकर इस काम में सहयोग करें. इस चैनल के माध्यम से वह यह संदेश देना चाहते हैं कि मानवता सबसे बड़ा धर्म है.
पिता की याद में मानवता का संदेश
सचिन कहते हैं कि पिता की मृत्यु ने मुझे सिखाया कि दूसरों की मदद करना ही असली संतोष है. हर व्यक्ति अपनी क्षमता के अनुसार किसी न किसी की मदद कर सकता है. उनका यह प्रयास न केवल गाजियाबाद बल्कि पूरे समाज के लिए प्रेरणा बन गया है.
Tags: Ghaziabad News, Inspiring story, Local18, UP news
FIRST PUBLISHED :
November 25, 2024, 06:55 IST