गण दोष
ओम प्रयास / हरिद्वार. जब लड़के लड़की का विवाह (पाणिग्रहण संस्कार) होता है, तो उसमें मुख्य रूप से गण दोष का भी विचार किया जाता है. यदि लड़के लड़की की कुंडली में गण दोष है, तो शादी करने पर बहुत सी समस्याएं उनके जीवन में आती हैं और बाद में कोर्ट कचहरी तक बात पहुंच जाती है. कुंडली में गण दोष का समाधान करने के बाद ही विवाह करना उत्तम बताया गया है, लेकिन गण दोष के साथ-साथ मांगलिक दोष और नाड़ी दोष का भी विचार किया जाता है. शास्त्रों के अनुसार कुंडली में तीन गणों का वर्णन किया गया हैं. विवाह (शादी) के समय गण दोष का मिलान करना बेहद जरूरी होता है.
कुंडली में कितने गण होते हैं और गण दोष होने पर इसका समाधान कैसे किया जाता है. इसकी ज्यादा जानकारी लोकल 18 को देते हुए हरिद्वार के ज्योतिषी पंडित श्रीधर शास्त्री बताते हैं कि कुंडली में यदि गण दोष का समाधान नहीं किया जाता है, तो जीवनभर समस्याएं आती रहती हैं. कुंडली में मुख्य रूप से तीन गण होते हैं, जिनमें देवता गण, मनुष्य गण और राक्षस गण होते हैं. यदि लड़के लड़की का एक ही गण राक्षस गण-राक्षस गण, मनुष्य गण-मनुष्य गण या देवता गण-देवता गण है, तो विवाह करना उत्तम बताया गया है. वहीं यदि किसी लड़के या लड़की का देवता गण है और उनके साथी का मनुष्य गण है, तो भी विवाह करने में समस्याएं नहीं आती है. लेकिन यदि किसी एक का देवता या मनुष्य गण है और उनके साथी का राक्षस गण है तो विवाह करने पर जीवन भर दुखी और परेशान रहना पड़ता है. यदि लड़के लड़की की कुंडली में गण दोष है, तो उनका तालमेल नहीं हो पता. एक दूसरे के साथ झगड़ा, हर दिन घर में क्लेश होता रहता है. जिस कारण बात कोर्ट कचहरी तक पहुंच जाती है.
गण दोष का समाधान
पंडित श्रीधर शास्त्री बताते हैं की कुंडली में यदि गण दोष है तो उसे दूर करने के शास्त्रों में बहुत से उपाय बताए गए हैं. गण दोष को दूर करने के लिए महामृत्युंजय मंत्र का जाप करना और अन्न, वस्त्र आदि का दान करने पर यह दोष दूर हो जाता है. गण दोष दूर करने के लिए महामृत्युंजय मंत्र का 21 हजार (21000), 51 हजार (51000) या सवा लाख (125000) मंत्रो का जाप करना श्रेष्ठ होता है. साथ ही सोमवार, बृहस्पतिवार और शुक्रवार के दिन भगवान शिव को जल में तिल, गुड़ मिलाकर अर्पित करने से गण दोष से मुक्ति हो जाती है. भगवान शिव की कृपा से शादी विवाह करने पर भविष्य में कोई भी परेशानी या बाधा नहीं आती है.
Tags: Astrology, Hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 20, 2024, 12:31 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.