Last Updated:January 19, 2025, 20:18 IST
पाकिस्तान ने कुर्रम इलाके में बवाल कर रहे उपद्रवियों से निपटने के लिए आर्मी तैनात कर दी है. इस इलाके में शिया और सुन्नी समुदाय महीनों से आमने सामने हैं. अब तक डेढ़ सौ लोग मारे जा चुके हैं.
पेशावर. पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कुर्रम इलाके में दोगुटों के बीच कई महीनों से बवाल हो रहा है. लोग एक दूसरे के खून के प्यासे हैं. अब तक डेढ़ सौ लोग मारे जा चुके हैं. वहां की पुलिस इसे संभाल नहीं पा रही है. इसे देखते हुए पाकिस्तान की सरकार ने पूरे इलाके में मिलिट्री उतार दिया है. विद्रोहियों को कुचलने के लिए सेना को खुलेआम छूट दे दी गई है.
सुरक्षा बलों ने रविवार सुबह से विद्रोहियों के खिलाफ अभियान भी शुरू कर दिया. बागान, मंदोरी, चपरी और चप्रीपाओ में नवंबर से जारी सांप्रदायिक झड़पें हो रही हैं. अधिकारियों ने कहा कि बिना किसी भेदभाव के आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. शांति चाहने वाले लोगों को बचाने के लिए सभी उपद्रवियों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा. सरकार को संदेह है कि कुछ शरारती तत्व नागरिकों के बीच घुसपैठ कर चुके हैं.
130 लोग मारे गए
कुर्रम में पिछले साल नवंबर में शिया और सुन्नी समुदाय के बीच छिड़ी सांप्रदायिक हिंसा में अब तक कम से कम 130 लोगों की जान जा चुकी है. क्षेत्र में हफ्तों तक सड़कों की नाकाबंदी के कारण भोजन और दवा की भारी कमी होने की खबर है. एक जनवरी को संघर्षरत समुदाय के बीच एक शांति समझौता हुआ, लेकिन पाराचिनार को जोड़ने वाला मार्ग अभी भी लोगों ने रोक रखा है. सरकार ने 15 दिनों के अंदर सभी लोगों से हथियार जमा करने को कहा है. सभी बंकरों को फरवरी के आखिर तक नष्ट कर दिया जाएगा.
सुरक्षाबलों ने हेलीकॉप्टर से गोलीबारी की
जनवरी में कुर्रम जिले में सहायता लेकर जा रहे काफिलों पर बार-बार हमला किया गया, जिसमें कई लोग मारे गए. बीते गुरुवार को भी पाराचिनार जा रहे 35 वाहनों पर बागान में हमला किया गया. इसमें पांच चालकों, एक यात्री और दो सुरक्षा कर्मियों की मौत हो गई. सुरक्षाबलों ने हेलीकॉप्टर से गोलीबारी की, जिसमें 6 हमलावर मारे गए. हालांकि, अभी भी कुछ लोग लापता हैं. व्यापारियों ने बताया कि 35 में से 33 ट्रक को बागान और आसपास के इलाकों में ले जाया गया, जबकि 12 वाहनों में आग लगा दी गई.
First Published :
January 19, 2025, 20:18 IST