Last Updated:January 19, 2025, 22:41 IST
Delhi NCR News: जिस घर में एक महीने बाद शादी की शहनाई बजनी थी, वहां मौत का सन्नाटा पसर गया. गर्लफ्रेंड की शादी से लौट रहा युवक घर तो लौटा तो लेकिन राख बनकर.
नई दिल्ली. शादी किसी उत्सव से कम नहीं. महीनों पहले इसकी तैयारियां शुरू कर दी जाती हैं. कार्ड छपवाने से लेकर उसे सगे संबंधियों और दोस्तों के बीच बांटने का सिलसिला शुरू हो जाता है. घोड़ी वाले से लेकर बैंड-बाजा और विवाह घर तक की बुकिंग का काम शुरू कर दिया जाता है. लेकिन, जरा सोचिए यदि शादी से पहले ही सेहरा पहनने वाले दूल्हे की मौत हो जाए तो उस घर की हालत कैसी होगी. इसकी बस कल्पना ही की जा सकती है. दिल्ली में एक ऐसा ही मामला सामने आया है. गर्लफ्रेंड की शादी से लौट रहे एक युवक की कार में जलने से मौत हो गई. इसको लेकर युवक के घरवालों ने गंभीर आरोप लगाए हैं. दूसरी तरफ, युवक की जिस लड़की से शादी थी, सात फेरे लेने से पहले ही उनका सुहाग उजड़ गया.
दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने रविवार को बताया कि पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर इलाके के पास एक 24 साल का व्यक्ति अपनी कार में जली हुई अवस्था में मृत पाया गया. पुलिस के मुताबिक, यह घटना तब हुई होगी जब अनिल 14 फरवरी को होने वाली अपनी शादी के निमंत्रण बांटकर नोएडा के नवादा गांव स्थित घर लौट रहे थे. पुलिस को शनिवार रात में 11.03 बजे, 11.07 बजे और 11.13 बजे तीन PCR कॉल मिलीं, जिनमें गाजीपुर इलाके के पास आग लगने की घटना की सूचना दी गई थी. पुलिस की टीम जब वे मौके पर पहुंची तो उन्होंने पाया कि एक मारुति वैगन आर आग की लपटों में घिरी थी. उसके अंदर अनिल का जला हुआ शव था. एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने कहा कि जब हमारी टीम मौके पर पहुंची तो उन्होंने कार को आग की लपटों में घिरा पाया. अंदर पड़े शव की पहचान अनिल के रूप में हुई.
हत्या या दुर्घटना?
मौके पर सबूत इकट्ठा करने के लिए फोरेंसिक टीम को तुरंत घटनास्थल पर बुलाया गया. बाद में अनिल के शव को लाल बहादुर शास्त्री (एलबीएस) अस्पताल भेजा गया. बाद में अनिल के बड़े भाई ने पुलिस को दो और कॉल किए, जिनमें आरोप लगाया गया कि उनकी मौत एक साजिश का हिस्सा थी. अनिल के भाई सुमित ने बताया कि उनका छोटा भाई शनिवार दोपहर शादी का कार्ड बांटने के लिए घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा. जब उन्होंने अनिल को कॉल किया तो वह अनएवलेवल था. रात करीब 11.30 बजे पुलिस ने उन्हें अनिल की मौत की सूचना दी.
उलझा हुआ मामला
अनिल के परिवार ने यह भी संकेत दिया कि जिस महिला से वह प्यार करता था, उसके परिवार के साथ विवाद का उसकी मौत से कुछ लेना-देना हो सकता है. पुलिस के मुताबिक, अनिल का एक दूर के रिश्तेदार के साथ अफेयर था, लेकिन उसके पिता ने इस रिश्ते का विरोध किया था. बताया जा रहा है कि घटना की रात अनिल की एक्स गर्लफ्रेंड की शादी पास के एक बैंक्वेट हॉल में हुई. कथित तौर पर अनिल उसमें शामिल हुआ था. पुलिस अधिकारी ने कहा कि अनिल के परिवार ने मौत के पीछे साजिश का आरोप लगाया है. अधिकारी ने बताया कि घटना से पहले लड़की के पिता ने मृतक के रिश्तेदारों के साथ झगड़े के बारे में तीन पीसीआर कॉल की थीं. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
January 19, 2025, 22:41 IST