सलमान खान जल्दी ही बिग बॉस 18 के विनर के नाम का ऐलान करने वाले हैं। बिग बॉस 18 की शुरुआत 18 कंटेस्टेंट्स के साथ हुई थी। शो में शिल्पा शिरोडकर से लेकर कशिश कपूर, दिग्विजय सिंह राठी जैसे सितारों ने शो में बतौर कंटेस्टेंट एंट्री ली और धीरे-धीरे कर शो से बाहर होते गए। अब शो को इसके टॉप 2 कंटेस्टेंट मिल गए हैं। 6 कंटेस्टेंट बिग बॉस 18 के फिनाले तक पहुंचे। इनमें से ईशा सिंह सबसे पहले इस रेस से आउट हो गईं, फिर चुम दरांग का भी विनर बनने का सपना टूट गया। इसके बाद रजत दलाल और अविनाश मिश्रा भी विनर की रेस से बाहर हो गए और इसी के साथ बिग बॉस 18 को इसके टॉप 2 कंटेस्टेंट मिल गए हैं।
बिग बॉस 18 के टॉप 2 कंटेस्टेंट
बिग बॉस 18 की ट्रॉफी की रेस अब जिन दो कंटेस्टेंट के बीच मुकाबला है, वह विवियन डीसेना और करणवीर मेहरा हैं। वोटिंग ट्रेंड में भी लगातार विवियन डीसेना और करणवीर मेहरा आगे बने हुए थे और अब दोनों की टॉप 2 में एंट्री हो गई है, जिसके चलते इनके फैंस खुश हो गए हैं। हालांकि, रजत दलाल और अविनाश मिश्रा भी दोनों को काफी टक्कर देते दिखे।
विवियन डीसेना ने खूब लूटी वाहवाही
बिग बॉस 18 में विवियन डीसेना की जर्नी की बात करें तो शो में उनके सारे रंग देखने को मिले। कभी एंग्री यंग मैन बनकर विवियन अपने दोस्तों के लिए पक्ष लेते दिखे तो कभी अपने दोस्तों से ही अपने लिए भिड़ गए। बिग बॉस हाउस में रहते हुए विवियन ने काफी रिश्ते भी बनाए। खासतौर पर शिल्पा शिरोडकर, अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह के साथ उनकी दोस्ती खूब पसंद की गई। वहीं जिन सदस्यों के साथ विवियन शुरुआत में भिड़ते दिखे, बाद में उनके साथ भी उनकी काफी बनी।
करणवीर मेहरा की जर्नी
बिग बॉस 18 में अविनाश मिश्रा की जर्नी काफी इमोशनल रही। उन्होंने जहां दोस्त बनाए तो वहीं चुम दरांग के साथ उनके लवी-डवी मोमेंट्स के भी काफी चर्चे रहे। विवियन डीसेना, रजत दलाल, अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह के साथ उनकी लड़ाई भी दर्शकों को काफी पसंद आई। इस बीच कई बार करणवीर का फनी साइड भी देखने को मिला। कुल मिलाकर वह दर्शकों को अपने हर रंग से रूबरू कराने में कामयाब रहे।