Last Updated:January 20, 2025, 02:01 IST
Shocking News: मध्य प्रदेश से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शादी के दौरान ऐसी घटना हुई, जिसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता. शादी में बारात निकाली गई और धूमधाम से जयमाला हुई. दूल्हा और दुल्हन दोनों खुश थे....और पढ़ें
सागर. मध्य प्रदेश के सागर में गोपालगंज थाना क्षेत्र के तिली इलाके में चौबे परिवार में पारंपरिक रीति-रिवाज से बेटे की शादी हो रही थी. यहां बारात निकाली गई और लड़की वालों से बारात का स्वागत किया. दोनों पक्षों के लोगों में खुशी-खुशी शादी के अन्य कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. दूल्हा आया तो शादी में रौनक आ गई और फिर दुल्हन ने मुस्कुराते हुए जयमाला पहना दी. इस समय तक किसी ने सोचा नहीं था कि आने वाला समय कैसा होगा. इसके बाद बारातियों और घर वालों ने भोजन किया, इसके बाद फेरे की रस्म निभाई गई उसके बाद दूल्हे ने अपना सिर दुल्हन की गोद में रख दिया.
परिजनों ने बताया कि शादी समारोह में फेरे के दौरान दूल्हे को अटैक आ गया था और उसने दुल्हन की गोद में सिर रखकर दम तोड़ दिया. एक पल में शादी की खुशियां मातम में बदल गईं. लड़के के पक्ष वालों में रोना और चीख पुकार मच गई. इधर, दूल्हा दुल्हन के इंतजार में बैठी मां और अन्य रिश्तेदारों को जब यह सूचना मिली तो उन्हें पहले तो यकीन ही नहीं हुआ. इसके बाद वहां भी मातम पसरा हुआ है. पैतृक गांव जैसीनगर में दूल्हे का अंतिम संस्कार किया गया.
ये भी पढ़ें: Kumbh Mela 2025 : महाकुंभ मेले में नागा संन्यासियों की यह बात चौंका देगी, सबको नहीं मालूम ये सच
ये भी पढ़ें: संभल हिंसा केस में सबसे चौंकाने वाला खुलासा, शारिक साठा गैंग का गुर्गा अरेस्ट
पांव पूजने वाली रस्म के समय दूल्हे को तेज दर्द उठा
बताया जा रहा है कि जैसीनगर निवासी 28 वर्षीय हर्षित चौबे की शादी श्रीराम नगर निवासी एक लड़की से थी. शादी समारोह का आयोजन तिली के मानसरोवर मैरिज गार्डन में था. रात में ही वरमाला की रस्म हुई. करीब दो घंटे तक फोटो सेशन चला. इसके बाद जब फेरों की रस्म निभाई जा रही थी तब सुबह करीब 6 बजे पांव पूजने वाली रस्म के समय दूल्हे को तेज दर्द उठा और वह सीने पर हाथ रखकर बैठा और फिर बाजू में बैठी दुल्हन के गोद में ही सिर रखकर कर अचेत हो गया. दूल्हे को तुरंत बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
Location :
Sagar,Sagar,Madhya Pradesh
First Published :
January 20, 2025, 02:01 IST
शादी में 7 फेरों के बाद.., दुल्हन की गोद में दूल्हे ने रखा सिर, फिर जो हुआ..