Bigg Boss 18 Winner: करणवीर मेहरा बने 'बिग बॉस 18' के विनर

3 hours ago 1

Last Updated:January 20, 2025, 01:15 IST

Bigg Boss 18 Winner: करणवीर मेहरा ने विवियन डीसेना को पछाड़ते हुए बिग बॉस 18 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. उन्हें शुरू से ट्रॉफी का मजबूत दावेदार माना जा रहा था.

 करणवीर मेहरा बने 'बिग बॉस 18' के विनर

करणवीर मेहरा ने जीता 'बिग बॉस 18' का खिताब. (फोटो साभारः बिग बॉस X अकाउंट)

नई दिल्ली: बिग बॉस 18 की ट्रॉफी की दौड़ में करणवीर मेहरा, रजत दलाल और विवियन डीसेना के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला, लेकिन करणवीर बिग बॉस 18 के विनर बनकर उभरे. उन्हें शुरू से ट्रॉफी का मजबूत दावेदार माना जा रहा था. उन्हें सीजन की शुरुआत से विनर माना जा रहा था. ईशा सिंह के बाहर होने के बाद चुम दरांग का शो से पत्ता कटा था.

रजत दलाल, अविनाश मिश्रा, विवियन डीसेना और करण वीर मेहरा के बीच कड़ा मुकाबाल देखने को मिला, लेकिन अविनाश मिश्रा टॉप 3 में जगह नहीं बना पाए और शो से बाहर हो गए. जब सलमान खान ने अविनाश से पूछा कि कौन बिग बॉस 18 की ट्रॉफी जीत सकता है, तो उन्होंने विवियन डीसेना का नाम लिया, लेकिन यह भी कहा कि करण वीर मेहरा भी ट्रॉफी जीतकर सबको चौंकाने का दम रखते हैं.

Entertainment
Drama
Trophy
From fights to friendships, strategies to surprises, and each the masaledaar moments successful between, Karan Veer has officially ruled Time Ka Tandav successful Bigg Boss 18! #BiggBoss18 #BiggBoss #BB18@KaranVeerMehra pic.twitter.com/IVUwqaxZa2

— Bigg Boss (@BiggBoss) January 19, 2025

फिनाले में बेटे के साथ पहुंचे थे आमिर खान
बिग बॉस 18 के फिनाले में भी कई मशहूर हस्तियां शामिल हुईं. आमिर खान अपने बेटे जुनैद खान और खुशी कपूर के साथ अपनी अगली फिल्म ‘लवयापा’ का प्रमोशन करते दिखे. बिग बॉस के पूर्व कंटेस्टेंट अंकिता लोखंडे और विक्की जैन भी अपने अगले शो ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ के बारे में बात करने के लिए फिनाले में शामिल हुए.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

January 20, 2025, 01:15 IST

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article